वृंदावन। वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिर अपनी प्रतिभा, दक्षता, योग्यता का परचम लहरा कर स्वयं की उत्कृष्टता सिद्ध की।
गौरतलब है कि गीता जयंती पर छटीकरा स्थित वृंदावन चंद्रोदय मंदिर में गीता फेस्ट नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गीता श्लोक वाचन, गीता क्विज, गीता एकालाप, गीता कॉलाज आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें वी पी एस के 30 छात्रों ने प्रथम, द्वितीय ,तृतीय व सांत्वना पुरस्कार जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
जिसमें वृंदावन नर्सरी स्कूल से श्लोक वाचन में नव्या चुघ ने प्रथम व युक्ति शुक्ला ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं कक्षा चार से छ: तक की श्रेणी में कोलाज मेकिंग में राधिका गौर और शिवांगी शुक्ला के निर्देशन में विमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कक्षा सात से नवमी तक की श्रेणी में जेसिका ने प्रथम स्थान, पर रिचा राघव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
गीता श्लोक वाचन में कक्षा 6 से 9 तक की श्रेणी में विधि शुक्ला ने प्रथम व घनश्याम मुद्गल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया तथा कक्षा 10 से 12 की श्रेणी में मोहन नेपाल ने प्रथम व पलक मुद्गल ने तृतीय स्थान तथा दिव्यांशु चतुर्वेदी और पूनम धाकड़ ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
अंग्रेजी एकालाप में कक्षा 9 से कामिनी सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही हिंदी एकालाप ( मोनोलॉग) कक्षा 9 से 12 की श्रेणी में कामिनी सैनी और खुशी अग्रवाल ने प्रथम स्थान ,साक्षी झा ने द्वितीय स्थान, कनक फौजदार ने तृतीय स्थान तथा पायल सैनी, मनु शर्मा और सृष्टि गौतम ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किये।
हिंदी एक्टेंपोर में कक्षा 11 से मानसी भारद्वाज ने अपनी वाचन क्षमता व गीता संबंधी ज्ञानवर्धक विषय सामग्री से सभी निर्णायकों को अचंभित कर उनका शुभाशीष ले प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गीता के 13 में व 14 में अध्याय से संबंधित क्विज में तनिष्क फौजदार भूमि शर्मा, रानी तोमर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निमिषा अग्रवाल, नेहा गौतम व कंचन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रशांत कुमार, वर्षा कुशवाह व शशांक दीक्षित ने सांत्वना पुरस्कार कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय निदेशक डॉ ओम जी, निर्देशिका डॉ निधि शर्मा व प्रधानाचार्य कृति शर्मा को देते हुए अपने शिक्षकगण प्रियदर्शनी आचार्य ,मनोज सारथी, अंजना शर्मा ,वंदना कौशिक ,यश शर्मा ,शिवांगी शुक्ला व राधिका गौर आदि को दिया। प्रधानाचार्य ने समस्त विजयी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वी पी एस के छात्रों ने चंद्रोदय गीता फेस्ट में लहराया अपनी प्रतिभा का परचम
RELATED ARTICLES
- Advertisment -