वृंदावन। शैक्षिक व सह शैक्षिक क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयों को छूते हुए वृंदावन पब्लिक स्कूल ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया।
उल्लेखनीय है कि जू जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित’ यूपी स्टेट जू जित्सु चैंपियनशिप 2024 नामक राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विद्यालय के दो छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। उक्त प्रतियोगिता 14 से 15 दिसंबर को ग़ज़ियाबाद में आयोजित की गई थी। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त जू जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। जू जित्सु, एक गतिशील खेल है, जिसमें दो तरह की प्रतियोगिताएं होती हैं ने-वाजा और फाइटिंग सिस्टम।
वीपी एस के छात्रों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी अमिट छाप छोड़ी और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए उत्तरप्रदेश से चयनित हुए। पदक विजेता छात्र कुश शर्मा (स्वर्ण) प्रथम स्थान ने-वाजा, फाइटिंग सिस्टम, रितिक राठौर स्वस्थ स्वर्ण प्रथम स्थान ने-वाजा फाइटिंग सिस्टम ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन व प्रशिक्षिका शिवानी वर्मा को दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में वी पी एस के छात्रों ने हासिल किये स्वर्ण पदक
RELATED ARTICLES
- Advertisment -