Tuesday, January 7, 2025
Homeशिक्षा जगतबीएसए डिग्री कॉलेज प्रबंधन समिति के पदाधिकारी द्वारा अवैध रूप से धन...

बीएसए डिग्री कॉलेज प्रबंधन समिति के पदाधिकारी द्वारा अवैध रूप से धन निकासी को लेकर एसटीएफ की आर्थिक अपराध शाखा करेगी जांच

मथुरा। बी एस ए कॉलेज मथुरा के खातों से गैरकानूनी ढंग से श्री अग्रवाल शिक्षा मंडल के मंत्री द्वारा धनराशि अन्य संस्थाओं के खातों में हस्तांतरित करने की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स आगरा को नियुक्त किया है। एस टी एफ ने जांच प्रारंभ करते हुए मंत्री किशोर कुमार अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल को तीन दिन के अंदर आगरा पुलिस लाइन में सभी कागजात के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है इस मामले की शीघ्र जांच आर्थिक अपराध शाखा उत्तर प्रदेश द्वारा भी की जाएगी। इस कार्यवाही से कालेज के कथित प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। टीचर्स एसोसिएशन बी.एस.ए.कॉलेज, मथुरा के अध्यक्ष, महामंत्री द्वारा गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक लखनऊ को शिकायती पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें उल्लेख किया गया था कि महाविद्यालय में कुलपति डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा द्वारा अस्वीकृत/अनानुमोदित प्रबन्ध तन्त्र द्वारा बीएसए कॉलेज के खातों से अनाधिकृत रूप से श्री अग्रवाल शिक्षा मण्डल (रजि.) मथुरा जिसके कि मंत्री किशोर कुमार अग्रवाल (कोयला वाले) है के खातों में एवं उनकी अन्य संस्थाओं के खार्तों में हस्तानांतरित की गई करोड़ों रूपये की धनराशि गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टचार की श्रेणी में आता है। टीचर्स एसोसिएशन की शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस महानिदेशक ने उक्त प्रकरण की जांच हेतु स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) फोल्ड यूनिट आगरा को नामित किया है। स्पेशल टास्क फोर्स मधुरा ने अपने पत्र 12 दिसम्बर 2024 को किशोर कुमार अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल पुत्र किशोर कुमार अग्रवाल को पत्र प्रेषित करते हुए उन्हें तीन दिवस के अन्दर स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस लाइन आगरा पर प्रातः 11:00 बजे उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध शाखा उ.प्र.द्वारा भी निकट भविष्य में की जायेगी। संज्ञान में यह भी आया है कि किशोर कुमार अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल के अतिरिक्त विनोद गर्ग एवं उनके अन्य सहयोगियों को भी एसटीएफ फील्ड यूनिट आगरा द्वारा उपस्थित होने हेतु पत्र प्रेषित किये गये हैं। अब यह निश्चित है कि महाविद्यालय में की गई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की वास्तविक जांच एसटीएफ द्वारा की जायेगी और दोषियों के विरूद्ध संगीन धाराओं में कड़ी कार्यवाही होगी जिससे कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments