Sunday, December 22, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में लहराया परचम

जीएलए के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में लहराया परचम

  • जीएलए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्रों ने दिखाया तकनीकी शिक्षा का कमाल

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के विद्यार्थी केन्द्र सरकार के विजन स्मार्ट इंडिया और नवाचार में जुटे हुए हैं। हर दिन विजन और मिशन को लेकर स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में नवाचार करने में जुटे हुए हैं और बडे़-बडे़ पुरस्कार हासिल कर जीएलए की उत्कृष्ट शिक्षा का परचम लहरा रहे हैं।

जयपुर में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 24 के ग्रैंड फिनाले में जीएलए विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की टीम “इलेक्ट्रोविज़न“ ने “डिलीवरी वर्कफोर्स के लिए समाधान“ प्रस्तुत करते हुए “प्रगति एक्स“ नामक प्रोजेक्ट तैयार किया। यह प्रोजेक्ट डिलीवरी कर्मियों की सुरक्षा, दक्षता, स्वास्थ्य और कार्य-जीवन संतुलन के लिए एक समग्र समाधान है, जिसमें वाहन दुर्घटना पहचान प्रणाली और एंटी-स्लीप अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। टीम का नेतृत्व अभिषेक शर्मा ने किया, जिनके साथ धीरज राजपूत, बृजेश मौर्य, आदित्य कुमार, निकुंज अग्रवाल और शुभी गर्ग शामिल थे।

विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार देवलिया ने बताया कि यह 5 दिनों तक चलने वाला 120 घंटे का हैकथॉन था, जिसे आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे बड़ा हैकथॉन माना जाता है। इस दौरान टीम ने दिन-रात मेहनत की। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता ने उन्हें सफलता दिलाई। सफलता के बाद छात्रों को 1 लाख रूपए की पुरस्कार राशि तथा उत्कृष्टता प्रमाण वहां की निर्णायक टीम ने दिया।

एसोसिएट डीन एकेडमिक डा. आशीष शुक्ला एवं एसोसिएट विभागाध्यक्ष डा. मनीष गुप्ता टीम को तकनीकी और मानसिक समर्थन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, “युवा शक्ति के माध्यम से विकसित भारत के समाधान प्रस्तुत करने“ को साकार करते हुए, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 ने देशभर के 8 हजार 52 छात्रों और एक हजार 342 टीमों को नवाचार के इस महायज्ञ में भाग लेने का मौका दिया। जीएलए विश्वविद्यालय की टीम ने राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और वैश्विक चुनौतियों पर आधारित समस्या विवरण का अभिनव समाधान प्रस्तुत कर यह उपलब्धि प्राप्त की।

टीम इलेक्ट्रोविज़न की यह जीत न केवल उनके नवाचार और मेहनत का प्रमाण है, बल्कि जीएलए विश्वविद्यालय के शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। यह सफलता पूरे विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करती है।
कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

इंसेट

ग्वालियर हैकथॉन में हासिल किया प्रथम स्थान

मथुरा : ग्वालियर स्थित ’अटल बिहारी वाजपेयी- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में आयोजित प्रतिष्ठित हैकथॉन में जीएलए विश्वविद्यालय की टीम ’टेकअमिड’ ने अपनी असाधारण प्रतिभा और मेहनत से पहला स्थान प्राप्त किया। टीम के तीन मेधावी बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग छात्र आयुषी कतरौलिया, आर्यन शर्मा और रुद्र गुप्ता ने मिलकर एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया, जो लोगों की बोलने और अपनी बात बेहतर तरीके से समझाने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। इस प्रोजेक्ट में नई तकनीकों और कंप्यूटर की समझ का उपयोग किया गया है।

सीईए विभाग के डीन प्रो. अशांक भसाली एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस हैकथॉन में पूरे देश से चयनित 65 टीमों ने भाग लिया, जिनमें ’टेकअमिड’ टीम ने अपनी अनोखी सोच और बेहतरीन मॉडल से निर्णायकों को प्रभावित किया। निर्णायक टीम जीएलए के छात्रों को 75 हजार का प्राइज पूल प्रदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments