- बच्चों ने प्रस्तुत किए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
- सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनकर खूब मचाया धमाल
वृंदावन। धोरैरा स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल एवं वृंदावन नर्सरी स्कूल में क्रिसमस डे का धूमधाम से आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से पंचम तक के सभी बच्चे सम्मिलित थे। जिसमें नन्हे- मुन्ने बच्चे सेंटा क्लाॅज की ड्रेस पहनकर आए और सभी को टाॅफियाँ व उपहार बाँटे।
प्रार्थना सभा में जिंगल बैल- जिंगल बैल गाने की सुमधुर प्रस्तुति पर सभी झूम उठे। विद्यालय परिसर में सजाये गए क्रिसमस ट्री पर लगे उपहारों ने बच्चों का मन मोह लिया। कक्षा तृतीय से पंचम तक के बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कक्षा पंचम की आर्या मिश्रा ने ईसा मसीह के जीवन पर आधारित एक कहानी सुनाई। जिसमें ईसा मसीह के मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान किया गया और क्रिसमस की बधाई दी गयी। इसके साथ ही बच्चों को प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले तुलसी पूजन व उसके औषधीय व अध्यात्मिक गुणों से भी अवगत कराया। सभी बच्चों ने माँ वृंदा के मंत्रोच्चारण के साथ तुलसी की पूजा अर्चना की व सदैव स्वस्थ व खुशहाल रहने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर सपना शर्मा, पूजा तिवारी, शिवानी गोयल, विष्णुप्रिया शर्मा, राधिका गौड़, उपमा, रितु शर्मा, शालू शर्मा, रेणुका राय, उमा शर्मा मौजूद थीं।