- छात्र अंकित अग्रवाल ने हासिल किया जनपद में दूसरा स्थान
वृंदावन। शैक्षिक क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयों को छूने वाले विद्यालय वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्र ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर न केवल विद्यालय को बल्कि समस्त जनपद को गौरवान्वित किया है।
वी पी एस के मेधावी छात्र अंकित अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त सफलता का जो परचम लहराया उसकी आभा से समस्त जनपद प्रकाशमान हो रहा है।
गौरतलब है कि अंकित अग्रवाल वृंदावन पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके हैं और उन्होंने दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी सर्वोच्च अंक व सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर वृन्दावन को गौरवान्वित किया था।
द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ़ इंडिया ने फाइनल का परिणाम घोषित किया, जिसमें मथुरा चार्टर्ड अकाउंटेंसी संगठन के सचिव रवि अग्रवाल जी ने बताया कि मथुरा के छात्रों में अंकित अग्रवाल ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर वृंदावन का नाम रोशन किया है। विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद डॉ. ओमजी ने छात्र की सफलता व विशेष उपलब्धि के लिए बधाइयां दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि वी पी एस के छात्रों को उनकी सफलता से मार्गदर्शन व प्रेरणा मिलेगी। छात्र अंकित अग्रवाल की इस उपलब्धि पर समस्त वी पी एस परिवार गौरवान्वित है।