Sunday, December 29, 2024
Homeशिक्षा जगतराजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 के 53 विद्यार्थियों...

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 के 53 विद्यार्थियों को उत्तराखंड राज्य के प्रमुख शैक्षिक व अन्य महत्वपूर्ण स्थान का एक्सपोजर विजिट कराया गया

समग्र शिक्षा माध्यमिक की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 9 से कक्षा 12 के 53 विद्यार्थियों को दिनांक 24.12. 2024 से दिनांक 27.12.2024 तक उत्तराखंड राज्य के प्रमुख शैक्षिक व अन्य महत्वपूर्ण स्थान का एक्सपोजर विजिट कराया गया। एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ दूसरे राज्यों की विविधताओं, संस्कृति, इतिहास, भाषा व उपलब्धियां आदि से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कराना,विद्यार्थियों द्वारा खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों को कक्षाओं से जोड़कर परिभाषित करना तथा विद्यार्थियों के पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि करना है। जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा श्री रविंद्र सिंह द्वारा श्री भवानी शंकर जांगिड़ सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल दघेटा को नोडल प्रभारी ,श्रीमती आस्था गुप्ता व सुश्री दीप्ति को सहायक नोडल प्रभारी नामित किया गया , श्री देवेश यादव , श्री अंकुर , श्रीमती लता पाण्डेय की देखरेख में विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 25.12.2024 को पतंजलि योगपीठ, पतंजलि वेलनेस , पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट का भ्रमण किया गया, पतंजलि योगपीठ भ्रमण के दौरान स्वामी रामदेव द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि मथुरा के छात्र भगवान कृष्ण की नगरी से आए हैं भगवान कृष्ण को योगेश्वर भी कहा जाता है अर्थात विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ योग को भी अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए। स्वास्थ्य मन के लिए स्वस्थ शरीर का होना सबसे महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूरे मनोंयोग के साथ करनी चाहिए व जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए जिससे कि उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूर्ण समर्पण के साथ प्रयास किया जा सके। छात्रों द्वारा पतंजलि संस्थान के कार्यकलाप, रिसर्च आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

दिनांक 26.12.2024 को छात्रों द्वारा फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट F.R.I. देहरादून का भ्रमण किया गया । F.R.I. भ्रमण के समय छात्रों द्वारा म्यूजियम व संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में वानिकी व इस क्षेत्र में होने वाले रिसर्च के बारे में जिज्ञासा की गई संस्थान के विशेषज्ञ द्वारा सभी छात्रों को संस्थान के बारे में तथा वहां होने वाली ट्रेनिंग व अन्य रिसर्च के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में छात्रों को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले वनों, वर्षवनों,पेड़ व पौधों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

दिनांक 27 12 2024 को छात्र-छात्राओं द्वारा एक्सपोजर विजिट में भारत के महत्वपूर्ण तकनीकी संस्थान आई.आई. टी. रुड़की का भ्रमण किया गया आईआईटी रुड़की में छात्रों द्वारा मुख्य भवन,लाइब्रेरी, लेक्चर रूम, प्रयोगशाला आदि को देखा गया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को आई आई टी में प्रवेश हेतु होने वाली परीक्षा व संस्थान में चलने वाले सभी कोर्सेज के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। छात्रों को वैज्ञानिकों व विश्व के महत्वपूर्ण रिसर्च पेपर्स को दिखाया गया । आईआईटी रुड़की में छात्रों द्वारा विशेषज्ञों से संस्थान में होने वाले रिसर्च के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान छात्रों द्वारा हरकी पैड़ी, व ऋषिकेश में गंगा घाट भी देखे।
एक्सपोजर विजिट से वापस आने पर छात्रों द्वारा अपने अनुभव विद्यालय के अन्य छात्रों के साथ साझा किए जाएंगे जिससे अन्य छात्र भी भ्रमण किए गए संस्थाओं के क्रियाकलापों से अवगत हो सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments