Sunday, January 5, 2025
Homeशिक्षा जगतराजीवोत्सव में नन्हे-मुन्नों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग

राजीवोत्सव में नन्हे-मुन्नों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग

  • नयनाभिराम रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां
  • एडीजे सहित विशिष्टजनों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा का अभिन्न हिस्साः एजीजे नितिन पांडेय

मथुरा। शनिवार की शाम राजीवोत्सव-2024 के नाम रही। के.डी. डेंटल कॉलेज के खचाखच भरे आडिटोरियम में लगभग पांच घण्टे राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र विकास तथा दशरथ माझी, अरुणिमा सिन्हा जैसी शख्सियतों के संघर्षमयी व्यक्तित्व पर जहां शिक्षाप्रद कार्यक्रम पेश किए वहीं मेरो वृन्दावन की मनमोहक प्रस्तुति से विशिष्टजनों तथा अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजीवोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईपीएस गोल्डी गुप्ता, एडीजे नितिन पांडेय, एडीजे पूनम पाठक, आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल द्वारा विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने श्रीगणेश वंदना प्रस्तुत की।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के राजीवोत्सव-2024 में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने नृत्य एवं संगीत के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कराए वहीं छोटा भीम, मस्ती की पाठशाला, फ्रेंडशिप, पैरेंट्स लव, सीजन्स तथा अलग-अलग राज्यों की नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। सीनियर छात्र-छात्राओं ने अरुणिमा सिन्हा, द माउंटेनमैन दशरथ मांझी के मजबूत व्यक्तित्व के साथ ही साइबर क्राइम, सेव ओशियन जैसे कार्यक्रमों से सामाजिक संदेश दिया तो परमाणु पोखरण कार्यक्रम से सभी में देशभक्ति की अलख जगाई। राजीवोत्सव में सृष्टि की उत्पत्ति का आधार त्रिदेव (ब्रह्मा विष्णु महेश) की प्रस्तुति ने सभी को श्रद्धा-भक्ति का अहसास कराया।
राजीवोत्सव-2024 में छात्र-छात्राओं के सृजनात्मक कौशल और प्रस्तुतियों से के.डी. डेंटल कॉलेज का आडिटोरियम लगभग पांच घण्टे तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक तथा ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के जरिए यह बताने की कोशिश की कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ ही सामाजिक और राष्ट्रीय विचारधाराओं से भी गहरा ताल्लुक रखता है। राजीव इंटरनेशनल स्कूल की उपलब्धियों का वार्षिक प्रतिवेदन विद्यालय की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एडीजे नितिन पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह पिछले तीन साल से राजीव इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में आ रहे हैं, छात्र-छात्राओं ने हर बार अपनी शानदार प्रस्तुतियों में कुछ नया और अच्छा पेश किया है। इस बार बच्चों के हर कार्यक्रम में हम सबके लिए कुछ सीख है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है। पढ़ाई के साथ कुछ समय कल्चरल गतिविधियों को देना जरूरी है। राजीवोत्सव के शानदार आयोजन के लिए उन्होंने गुरुजनों के प्रयासों, छात्र-छात्राओं को बेहतरीन प्रस्तुतियों तथा स्कूल प्रबंधन की इच्छाशक्ति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। एजीजे ने कहा कि आरआईएस में किताबी ज्ञान के साथ बच्चों को करियर से जुड़े पहलुओं से अवगत कराया जाना समयानुकूल है। इस अवसर पर देश-विदेश में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे आरआईएस के पूर्व छात्रों ने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी सफलता के लिए विद्यालय का आभार माना। एजीजे नितिन पांडेय ने आईएएस पद पर चयनित विद्यालय की पूर्व छात्रा अनुकृति तोमर को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
राजीव इंटनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने अतिथियों का पौध और स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने अतिथियों तथा अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता तथा महत्ता को प्रमुखता देते हुए बच्चों को संस्कारित करना है। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश के बाद से ही बच्चे की रुचि पर ध्यान देते हुए उसमें अच्छे संस्कार डालने की कोशिश की जाती है।
राजीवोत्सव में एडीएम मथुरा योगानंद पांडेय, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव, कमानडेंट होमगार्ड मथुरा डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मथुरा के युवा प्रचारक अरुणजी, एसपी मथुरा अरविंद कुमार, के.डी. डेंटल कॉलेज के डीन और प्राचार्य मनेष लाहौरी, जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन करने वाले छात्र-छात्राओं की सभी ने सराहना की। राजीवोत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments