Thursday, January 2, 2025
Homeजुर्मस्वाट टीम और जैत पुलिस ने 55 लाख की 610 पेटी अवैध...

स्वाट टीम और जैत पुलिस ने 55 लाख की 610 पेटी अवैध शराब पकड़ी

  • शराब यूपी के रास्ते तस्करी कर छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी
  • एसएसपी ने पुलिस का मनोबल बढ़ाने को दिए 25 हजार

चौमुहां। थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम ने सयुक्त कार्यवाही कर एक कंटेनर में तस्करी के लिए लेजाई जा रही 55 लाख की रुपये 610 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी मथुरा ने उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 5:15 बजे मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक ट्रक से जैत पुलिस व स्वाट टीम ने 610 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल बिल्यु मार्का बरामद की है। मौके से ट्रक चालक सबरजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी गांव थुवा थाना गुनोर जिला पटियाला, पंजाब को भी गिरफ्तार किया है। शराब यूपी के रास्ते तस्करी कर छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी। पूछताछ में ट्रक चालक सबरजीत सिंह ने बताया कि गलत बिल्टी/कागजात तैयार कर फर्जी तरीके से प्लास्टिक दाने की आड़ में प्रवीण दहिया के साथ मिलकर बन्द बॉडी कन्टेनर ट्रक में गैर प्रान्त की शराब को यूपी से होकर छत्तीसगढ़ बेचने ले जा रहा था। साथी प्रवीण दहिया वाट्सएप पर कॉल करके माल पहुचाने की जगह बताता था। जहाँ प्रवीण दहिया बताता था वही ट्रक से माल वही उतारा जाता था। ट्रक चालक सबरजीत को गिरफ्तार कर लिया है दूसरा साथी प्रवीण दहिया अभी वांछित है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जैत थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार,उपनिरीक्षक अभय कुमार शर्मा स्वाट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक महावीर सिंह,उपनिरीक्षक नरेश कुमार,उपनिरीक्षक अमित कुमार,हैड कॉस्टेबल जुगेंद्र सिंह,ऊदल सिंह,विकास गौतम,अशोक शर्मा, हरिजेंद्र सिंह,अखिल कुमार, कॉस्टेबल रमन चौधरी, प्रीत कुमार, योगेश कुमार, आशुतोष , चालक मुनील कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments