Tuesday, January 7, 2025
Homeन्यूज़मथुरा - परचून की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान...

मथुरा – परचून की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान स्वाहा

मथुरा में एक परचून की दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, थाना कोतवाली के अंतर्गत बीएसए कॉलेज के समीप प्रोफेसर कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट के चलते एक परचून की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान स्वामी नीलेश गुप्ता ने बताया कि उनकी नीलेश ट्रेडर्स के नाम से प्रोफेसर कॉलोनी में परचून की दुकान हैं। शुक्रवार की देर शाम वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात को घर पर खाना खाकर सो गए।
रात को करीब 3 बजे उनकी दुकान के ऊपर रह रहे छात्र उनके घर पहुँचे और बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई हैं। इस सूचना पर वह भागकर आये तो देखा कि उनकी दुकान में भीषण आग लगी है और आग की ऊँची-ऊँची लपटें दिखाई दे रही थीं। दुकान स्वामी नीलेश ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, दुकान में लगी आग को देख आसपास के लोगों में भी भय व्याप्त हो गया और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए।
आग को देखने के लिए काफी लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई। निलेश ने बताया कि दमकल विभाग को सूचना देने के बावजूद करीब 1 घंटे देरी से पहुंची। दमकल की गाड़ी ने पहुंचते ही दुकान में लगी आग पर पानी की बौछार मारना शुरू कर दिया और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन नीलेश का कहना था कि दमकल की गाड़ी आई तब तक उनकी दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसमें उनके करीब 25 से 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments