Tuesday, January 7, 2025
Homeशिक्षा जगतप्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया

प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया

समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत जनपद स्तरीय राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 3 जनवरी 2025 को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मथुरा में आयोजित किया गया, प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी संतोष कुमार द्वारा गम ज्ञान की देवी सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया उन्होंने समस्त प्रधानाचार्य एवं कैरियर गाइडेंस प्रोगाम के नोडल शिक्षकों को कैरियर मार्गदर्शन के विषय में बच्चों के ज्ञान संवर्धन के लिए कहा कि इसके माध्यम से हम बच्चों के भविष्य को स्वर सकते हैं और इस प्रशिक्षण से सिख अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करेंगे कैरियर गाइडेंस का यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार यूनिसेफ के सौजन्य से बहुत ही छात्रों के भविष्य की दिशा में एक अग्रणी कम है इससे छात्राओं को अपना करियर चुनने में मदद मिलेगी वह क्षेत्र की प्रभारी एवं राज्य स्तरीय ट्रेनर कविता सक्सेना और नम्रता बरोलिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण से जनपद के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे और उनको नवीन करियर चुनने में सहायता मिलेगी मास्टर ट्रेनर्स ने शासन के निर्देश अनुसार सभी को बारीकी से सभी बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें स्वाद जागरूकता सा विकास समय प्रबंधन तनाव प्रबंधन टीमवर्क करियर के विकल्प आदि पर बारी-बारी से प्रकाश डाला साथ ही मोटिवेशनल वीडियो के माध्यम से उनका ज्ञान संवर्धन किया इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा रविंद्र कुमार ने भी समापन पर अपने उद्बोधन में करियर हेल्थ और रिलेशन प्रोग्राम पर जोर दिया साथ ही तनाव मुक्त करने के लिए योग करने के लिए भी प्रेरित किया l इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य राजेंद्र बाबू ने भी अपने संबोधन में कैरियर मार्गदर्शन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा किस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने ज्ञान में वृद्धि कर अपने छात्र-छात्राओं के भविष्य को नए आयाम स्थापित करवा सकते हैं जो छात्र-छात्राएं हमारे आते हैं यदि हम उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े और उनके योग्यता में वृद्धि के लिए उन्हें बताएं तो वह निश्चित रूप से अपने जीवन में नए करियर की संभावनाओं को तलाश कर लेंगे इस अवसर पर संस्थान से प्रभारी संतोष कुमार, विवेक कुमार, गौरव गुंजन, पूरन सिंह, संदेश कुमार, प्रमोद कुमार डॉ. अखिलेश यादव, रचना सिंह, सरोज यादव, डा. भारती पांडे और डॉ. अलका तिवारी आदि उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments