मथुरा। थाना राया क्षेत्र अंतर्गत हॉस्पिटल के सामने खड़ी बाइक को चोर ले उड़ा। चोरी की यह बारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब बाइक सवार को बाहर बाइक नहीं मिली तो होश उड़ गये।
बाइक चोरी की यह बारदात बलदेब रोड़ स्थित जन स्वास्थ केंद्र की है।जहाँ हॉस्पिटल में यतेंद्र निवासी मल्हे कम्पाउंडर की नोकरी करता है। रोजाना वह बाइक से ड्यूटी के लिए आता है और बाइक अस्पताल के बाहर ख़डी करता था। शुक्रवार की रात को बाहर खड़ी बाइक को चोर ले उड़ा। जब उसने सीसीटीवी देखे तो होश उड़ गये। एक युवक बड़े ही शातिर अंदाज में बाइक को ले जाता दिखाई दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
बाइक चोरी की हुई इस घटना से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बल्देव रोड़ मुख्य मार्ग है। इस पर पुलिस की गश्त रहती है। लेक़िन ठंड के चलते पुलिस भी पस्त दिख रही है। और मौका देख चोर बेख़ौफ होकर बाइक ले उड़ा।
हॉस्पिटल के सामने खड़ी बाइक को ले उड़ा चोर
- Advertisment -