पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा की देखरेख एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त फरियाद को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नं0 09 पर दिल्ली की तरफ बनी सीमेण्ट की कुर्सी के पास से गिरफ्तार किया गया । जीआरपी प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त 21 वर्षीय फरियाद पुत्र अकील निवासी आसरा कालोनी नये क्वाटर, माया टाकीज के पास ,ढकपुरा रोड थाना कोतवाली जिला हाथरस है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया वह ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान/मोबाइल फोन की चोरी करता है व चोरी किये गये मोवाइल फोन को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर आते-जाते यात्रियों को बेच देता है।
थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा एक अभियुक्त किया गिरफ्तार, 1 मोबाइल बरामद
- Advertisment -