Monday, January 13, 2025
Homeजुर्मवृन्दावन - महिला श्रद्धालु से लूट करने वाले बदमाशों के लगी गोली

वृन्दावन – महिला श्रद्धालु से लूट करने वाले बदमाशों के लगी गोली

मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र में जम्मू की महिला श्रद्धालु से पर्स और मोबाइल छीनने वाले बादमाशों के साथ पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में लूट करने वाले दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। प्रेम मंदिर जाते समय दिया था वारदात को अंजाम बुधवार की रात करीब 9 बजे जम्मू की रहने वाली महिला श्रद्धालु इंदु शर्मा अपने पति खजुरिया के साथ ई रिक्शा से प्रेम मंदिर जा रही थीं।
वह जैसे ही पर्यटक सुविधा केंद्र के पास पहुंची तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स और मोबाइल छीन लिया था। इस वारदात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। सूचना मिली कि महिला श्रद्धालु के साथ छिनैती करने वाले दोनों बदमाश एक्सप्रेस वे से वृंदावन आने वाले लिंक रोड पर मौजूद हैं। किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही वृंदावन पुलिस ने एसओजी टीम को बुलाया गया। वृंदावन पुलिस और एसओजी टीम सूचना मिलते ही वृंदावन एक्सप्रेस वे रोड पर स्थित हैलीपैड के पास पहुंच गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को देख कर बदमाश कच्चे रास्ते की तरफ चले गए और छिपने लगे। पुलिस जब यमुना की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों ने पुलिस पर 8 राउंड गाय किए। वृंदावन पुलिस और एसओजी की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। महिला श्रद्धालु से छिनैती करने वाले बदमाश मथुरा के महाविद्या कॉलोनी थाना गोविंद नगर निवासी शिवम और रामलीला मैदान के पास रहने वाला मोहित उर्फ मोती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments