Sunday, January 12, 2025
Homeजुर्ममथुरा - ज्वेलर्स के यहाँ लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मथुरा – ज्वेलर्स के यहाँ लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में ज्वेलर्स की दुकान में लूट करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, घटना शनिवार शाम की है, जब थाना जमुनापार के लक्ष्मी नगर में तीन बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में तमंचे के बल पर लूट की।
पुलिस को दो बदमाशों की लोकेशन मिली की राया-मथुरा रोड के दीवाना कलां फाटक के पास उन्हें देखा गया है। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। एसपी सिटी अरविंद कुमार के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों की पहचान बुलंदशहर निवासी के रूप में हुई है।
पकड़े गये बदमाश रामगढ़ लखावटी के पिंकल और विशाल के रूप में हुई है। तीसरा बदमाश मासूम जो दिल्ली के जैंतपुर का रहने वाला है, वह अभी फरार है। पुलिस ने बदमाशों से 7000 रुपये नकद, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक, दो तमंचे, तीन जिंदा और चार खोखा कारतूस, साथ ही पीड़ित का पैन कार्ड बरामद किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments