Sunday, January 12, 2025
Homeशिक्षा जगतराष्ट्रीय युवा दिवस पर जीएलए में आयोजित हुई संगोष्ठी

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जीएलए में आयोजित हुई संगोष्ठी

  • स्वामी विवेकानंद जयंती पर जीएलए में आयोजित हुई प्रतियोगिता

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के स्पार्कल टीबीई एवं ई-सेल द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस “स्वामी विवेकानंद जयंती” पर सगोष्ठी का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएट डायरेक्टर पुष्कर शर्मा एवं सेंटर हेड सीएसईडी दीपक शर्मा द्वारा किया गया एवं स्वामी विवेकानंद द्वारा सुझाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर टीम टीबीई के अभिषेक गौतम द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया। बचपन में नरेन्द्र नाथ दत्त के नाम से जाने जाते थे। इनकी जयंती को भारत में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

टीम टीबीई के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार द्वारा स्वामी जी के अनमोल वचन पर प्रकाश डालते हुए उनके शब्दों का उदबोधन किया गया “उठो मेरे शेरों, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, न ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है, तुम तत्व के सेवक नहीं हों।”

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, आदि का आयोजन टीम ई-सेल द्वारा प्रबंधक (आउटरीच) दीपक शर्मा के दिशा-निर्देशन में किया गया।

जानकारी देते हुए “टीबीई के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय युवा दिवस “स्वामी विवेकानंद जयन्ती” पर बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया I वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आदि के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम सफल आयोजन में विश्वेश्वरैया मिलन टोली, जीएलए विश्वविद्यालय का विशेष सहयोग रहा एवं ई-सेल की पूरी टीम का सहयोग प्रशंसनीय रहा I कार्यक्रम में दीपांश गोयल एवं गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments