मथुरा में महिला श्रद्धालु से पर्स को छीननने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी को रोका तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। थाना कोतवाली वृंदावन क्षेत्र में स्थित प्रेम मंदिर से दर्शन कर गाजियाबाद के मोदी नगर से परिवार के साथ दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु के साथ बाइक सवार बदमाशों ने छिनैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
गाजियाबाद के मोदी नगर की रहने वाली पिंकी परिवार के साथ वृंदावन दर्शन करने के लिए आई थीं। पिंकी वृंदावन के नारायण कुटी अतिथि भवन में रुकी हुई थीं। प्रेम मंदिर के दर्शन करने के बाद पिंकी परिवार के साथ वापस लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ में मौजूद बैग को छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पर्स में दो मोबाइल, नकदी और ज्वेलरी रखी हुई थी।
पिंकी ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना वृंदावन कोतवाली पहुंच कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगालना शुरू कर दिया। इसके अलावा बदमाशों की तलाश में 2 टीम भी लगा दी।
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश गुरुकुल रोड पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही वृंदावन पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को देखते ही बदमाशों ने दो फायर कर दिए। जबाव में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथी ने सरेंडर कर दिया ।
बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पसौली थाना छाता का रहने वाला सतीश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी वृंदावन की संत कॉलोनी निवासी राजेश को ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक तमंचा 4 कारतूस, लूटा गया मोबाइल, 2000 रुपए नकद, आधार कार्ड और वारदात में प्रयोग की गई पल्सर बाइक को बरामद कर लिया।
इससे पहले 8 जनवरी को बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने जम्मू की रहने वाली महिला इंदु शर्मा के साथ भी छिनैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर उनको मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इस वारदात का खुलासा करने के बाद पुलिस चैन की सांस ले रही थी कि एक बार फिर बाइकर्स गैंग ने वारदात को अंजाम दे डाला था।
वृंदावन – महिलाओं के पर्स छीनने वाले बदमाश गिरफ्तार
- Advertisment -