Wednesday, January 15, 2025
Homeस्वास्थ्यके.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जनों ने लौटाई मानिक चंद के पैरों की...

के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जनों ने लौटाई मानिक चंद के पैरों की ताकत

  • सड़क दुर्घटना में टूट गई थी रीढ़ की हड्डी, चली गई थी पैरों की ताकत
  • न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने किया सफल ऑपरेशन

मथुरा। कोई एक माह पहले सड़क दुर्घटना में घायल तथा रीढ़ की हड्डी टूटने से पैरों की ताकत खो चुके मानिक चंद को के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में नई जिन्दगी मिली है। न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने चलने-फिरने में असमर्थ हो चुके मानिक चंद की रीढ़ का सफल ऑपरेशन कर उसके जीवन में खुशहाली लौटा दी है। मानिक चंद के पैरों की ताकत लौटने से उसका परिवार बहुत खुश है।
ज्ञातव्य है कि कोई एक माह पहले गांव भीम बांगर, मॉट, जिला मथुरा निवासी मानिक चंद (45) पुत्र मुकना राम सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया था। दोनों पैरों की ताकत चले जाने के बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया तथा उसकी लैट्रिन-पेशाब भी अपने आप निकल जाती थी। पहले तो परिजनों ने उसे किसी अन्य अस्पताल में दिखाया लेकिन सुधार नहीं होने पर के.डी. हॉस्पिटल लाए।
यहां न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह तथा डॉ. दीपक चौधरी ने मरीज की एमआरआई कराई जिससे पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी एल-1 टूट गई है, इसी वजह से उसके पैरों की ताकत चली गई है। मरीज की खराब स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों की सहमति के बाद न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी द्वारा मरीज की रीढ़ का ऑपरेशन किया गया जोकि सफल रहा। इस सर्जरी में डॉ. अवतार सिंह एवं डॉ. दीपक चौधरी का सहयोग डॉ. शेख हुसैन, डॉ. धनंजय, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी तथा टेक्नीशियन राजवीर सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप ठाकुर ने किया।
अब मानिक चंद बिना सपोर्ट उठ-बैठ और चल-फिर रहा है तथा उसके पैरों की कमजोरी भी काफी हद तक दूर हो चुकी है। डॉ. अवतार सिंह का कहना है कि माणिक चंद को जब के.डी. हॉस्पिटल लाया गया था तब उसकी स्थिति बहुत खराब थी। सर्जरी के बाद पैरों की ताकत लौटने से वह खुश है, उसका परिवार खुश है इससे हम लोगों को भी खुशी है।
डॉ. दीपक चौधरी का कहना है कि के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में चूंकि हर तरह की व्यवस्थाएं और सुविधाएं अद्यतन हैं लिहाजा किसी भी तरह का ऑपरेशन बिना दिक्कत के सम्भव है। डॉ. चौधरी का कहना है कि यहां स्पेशलाइज्ड स्पाइनल सर्जरी सेण्टर है, इसलिए अब तक जो भी ऑपरेशन हुए हैं, वे पूरी तरह से सफल रहे हैं। यह खुशी की बात है कि यहां दूसरे शहरों और प्रदेशों के मरीज भी चिकित्सा उपचार को आने लगे हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने माणिक चंद की सफल सर्जरी के लिए डॉ. अवतार सिंह एवं डॉ. दीपक चौधरी तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए मरीज के स्वस्थ-सुखद जीवन की कामना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments