Wednesday, January 15, 2025
Homeशिक्षा जगतएथलेटिक्स में जीएलए विश्वविद्यालय बना चैंपियन

एथलेटिक्स में जीएलए विश्वविद्यालय बना चैंपियन

  • जीएलए के विद्यार्थियों ने 6 स्वर्ण 6 रजत एवं 5 कांस्य पदक जीतकर ऑल ओवर चैंपियनशिप अपने नाम की

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में आगरा, हाथरस, बरेली, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कानपुर, एटा, कासगंज, बदायूं, मथुरा आदि से करीब 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जीएलए के विद्यार्थियों ने 6 स्वर्ण, 6 रजत एवं 5 कांस्य पदकों पर कब्जा जमाकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

प्रतियोगिता में अंडर 23 बालक वर्ग के 100 मी. में यशराज प्रथम, रिशांक शर्मा द्वितीय, पारस खर्व तृतीय, 200 मी. में यशराज प्रथम, रिशांक शर्मा द्वितीय, भूपेश शर्मा तृतीय, 400 मी. में विनीत शर्मा प्रथम, गोपाल अधाना द्वितीय, कैलाश गुर्जर तृतीय, 800 मी. में घनश्याम प्रथम, अभिषेक द्वितीय, गोपाल तृतीय, 1500 मी. में ऋषभ प्रथम, अभिषेक द्वितीय, आदित्य तृतीय, गोला फेंक में अरमान उपाध्याय प्रथम, दीपांशु द्वितीय, अंकित त्यागी तृतीय, भाला फेंक में गौतम प्रथम, तुषार शर्मा द्वितीय, मयंक शर्मा तृतीय, चक्का फेंक में गौतम प्रथम, यश कुमार द्वितीय, मयंक शर्मा तृतीय, अंडर 23 बालिका वर्ग के 100 मी. में ज्योति प्रथम, परी द्वितीय, तनु तृतीय, 200 मी. में ज्योति प्रथम, परी द्वितीय, कुसुम तृतीय, 400 मी. में राधिका प्रथम, रूबी चौधरी द्वितीय, योग्यता तृतीय, 800 मी. में कुसुम प्रथम, प्रियंका द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, 1500 मीटर में कुसुम प्रथम, परी द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, भाला फेंक में वंशिका पाल प्रथम, रजनी द्वितीय, सुषमा तृतीय, चक्का फेंक में सृष्टि प्रथम, वंशिका द्वितीय, वंदना तृतीय, गोला फेंक में सृष्टि प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, संगीता चौधरी तृतीय, अंडर 17 बालक वर्ग के 100 मी. में दिनेश प्रथम, बॉबी द्वितीय, अंकित तृतीय, 200 मी. में दुष्यंत प्रथम, अमित द्वितीय, सुशील तृतीय, 400 मी. में दुष्यंत प्रथम, अमित द्वितीय, लाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

एथलेटिक्स कोच भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार जीएलए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में अरमान उपाध्याय गोला फेंक में स्वर्ण, गौतम भाला फेंक और चक्का फेंक में स्वर्ण, सृष्टि चक्का फेंक और गोला फेंक में स्वर्ण, वंशिका भाला फेंक में स्वर्ण चक्का फेंक में रजत, गोपाल 800 मी. में कांस्य 400 मी. में रजत, यस चक्का फेंक में रजत, मयंक चक्का फेंक में कांस्य भाला फेंक में कांस्य, रिशांक 200 मी. में रजत 100 मी. में रजत, पारस 100 मीटर में कांस्य, प्रियंका/उमा भारती ने 800 मी. में रजत पदक हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बालक वर्ग में गौतम, यशराज और बालिका वर्ग में सृष्टि, परी रहे।

जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय मंच प्रदान कर रहा है। विद्यार्थियों को सिर्फ अपना हुनर दिखाने की आवश्यकता है। इस हुनर को जमीं पर दिखाने के लिए विश्वविद्यालय के कोच विद्यार्थियों के साथ विशाल मैदान में खेल के गुर साझा करते हैं। अधिकतर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। जिससे विद्यार्थियों का हुनर सामने निखर आ सके और वह खेल को खेल की भावना से खेलना सीखें।

कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। इसलिए ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय में आयोजित होते रहते हैं। जिला क्रीड़ा भारती, मथुरा, जीसीआई एवं एमएम बिल्डर्स का सहयोग सराहनीय रहा।

इस दौरान क्रीडा भारती के अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, जीएलए डीन स्टूडेंट वेलफेयर हिमांशु शर्मा, जीएलए खेल विभाग से जेपी सिंह, अमित कुमार शर्मा, राहुल उपाध्याय, रितु जाट, मनु देव आर्य, शैलेश शर्मा, आशीष कुमार राय, सौरभ गुप्ता, का सहयोग सराहनीय रहा। क्रीडा भारती से उपाध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, कीड़ा केंद्र प्रमुख रजत अग्रवाल, उत्तम गोस्वामी, तपेश भारद्वाज, भगवान सिंह पहलवान, एंड्रे बेंजामिन, योगेश राठौर ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका सत्येंद्र तोमर, सुरेंद्र सिंह, अनूप कुमार ने निभाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments