मथुरा। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत, संस्कृति यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में रेडियो संस्कृति 91.2 एफएम ने मथुरा जिले के प्रत्येक गाँव में 100 दिनों का जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य गाँववासियों को टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण, बचाव, और उपचार के प्रति जागरूक करना है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के छात्रों और रेडियो संस्कृति की टीम ने मथुरा के जमालपुर गाँव में जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान गाँव के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रमण करते हुए, ग्रामीणों को टीबी के कारणों, लक्षणों, और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही, इस बीमारी के समय पर उपचार और सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में भी बताया गया।
संस्कृति यूनिवर्सिटी और रेडियो संस्कृति द्वारा आने वाले दिनों में मथुरा जिले के प्रत्येक गाँव में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति स्वस्थ और टीबी-मुक्त जीवन जी सके। ताकि मिलकर टीबी-मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके ।
रेडियो संस्कृति एफएम 91.2 ने निकाली टीबी उन्मूलन जागरूकता रैली
RELATED ARTICLES
- Advertisment -