- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियां को मिले टेबलेट
- जीएलए के कुलपति और कुलसचिव ने विद्यार्थियों को प्रदान किए टेबलेट
मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति पहल के तहत जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में 250 से अधिक विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। जीएलए के कुलपति और कुलसचिव के हाथों से टेबलेट पाकर विद्यार्थी खिलखिलाते हुए नजर आए।
विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित करते हुए कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि काम्पटीशन के इस दौर में सरकार का प्रयास है कि युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
कुलपति ने उत्कृष्ट शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी से अपनी बेहतर शिक्षा की आभा बिखेर रहा यह विश्वविद्यालय अब अपनी छाप विदेशों तक छोड़ रहा है और यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थी भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस टेबलेट के माध्यम से विद्यार्थी स्वयं सोशल प्लेटफॉर्म को त्यागकर सिर्फ इसे आगे की शिक्षा लेने में बेहतर तरीके से प्रयोग करें। साथ ही इसके माध्यम से अपने परिवारजनों को भी शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करें।
कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज भी युवा शक्ति के कारण ही हमारा देश बढ़ रहा है। समूचे विश्व में से एक देश ऐसा है जहां सबसे अधिक युवा शक्ति का नेतृत्व है वह भारत है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जीवनशैली से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक गौड़ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सरकार की योजना के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बैनर तले जीएलए विश्वविद्यालय में टेबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान 250 से अधिक विद्यार्थियों को कुलपति और कुलसचिव ने टेबलेट वितरण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डा. विवेक मेहरोत्रा ने किया।
इस मौके पर सहप्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ, तपेश भारद्वाज, सुमित, विक्रम सैनी, प्रताप आदि उपस्थित रहे।