- एमडीयू रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोले जीएलए के विवेक
मथुरा : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक, हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे स्पर्धा का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के सीएफओ विवेक अग्रवाल ने किया।
शुभारंभ के दौरान विवेक अग्रवाल ने कहा कि आत्मरक्षा के गुर सीखना एक महत्वपूर्ण कौशल है जो कराटे या अन्य मार्शल आर्ट सीखने से विकसित होता है। जब विद्यार्थियों का असमाजिक तत्वों से होता है, तो कराटे में सीखी गई तकनीकें उन्हें खुद का बचाव करने की क्षमता प्रदान करती हैं। इसके अलावा यह खेल पढ़ाई के साथ-साथ आगे बढ़ने में भी मदद करता है।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डा. आरपी गर्ग ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता में देश 30 यूनिवर्सिटीज से लगभग 950 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। डा. आरपी गर्ग ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बैकुंठ सिंह तथा महासचिव योगेश कालरा, टेक्निकल डायरेक्टर शिहान जयदेव शर्मा, जीएलए कराटे कोच हरीओम शुक्ला, मथुरा कराटे एसोसिएशन से सोनू निषाद ने उपस्थित रहे।