मथुरा में थाना हाईवे पुलिस और एसटीएफ नोएडा यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। बदमाश की पहचान मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के पिपरई थाना क्षेत्र के मुंडरा निवासी कैलाश पारदी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बदमाश भरतपुर रोड से गुजर रहा था, जब पुलिस ने अड़ूकी मोड़ के पास उसकी घेराबंदी की।
अपने को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैलाश पारदी कन्नौज में हुई एक डकैती के मामले में फरार चल रहा था।
इस मामले में एडीजी जोन कानपुर ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। बदमाश पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 1,265 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
मथुरा – एक लाख का ईनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार
- Advertisment -