गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे थाना कोसीकलां पुलिस की 2 शातिर बाइक चोरों के साथ मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों ही बाइक चोर घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार हुए चोरों के कब्जे से 2 अवैध तंमचा, 6 कारतूस, 12 मोटरसाइकिल व 7 मोटरसाइकिल कटी हुई बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने बताया मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए चोर अनीश पुत्र बाबू काशीराम आवास थाना कोसीकलां एवं आस मोहम्मद पुत्र रफीक निवासी आगरा के रहने वाले है जिनके ऊपर पहले भी कई आपराधिक इतिहास दर्ज है। इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिनों से इन दोनों चोरों की मोटरसाइकिलों को चोरी कर बेचने की सूचना मिल रही थी।
कोसीकलां – दो बाइक सवार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई
- Advertisment -