- जीएलए के एकेडमिक सक्सेस सेंटर द्वारा आयोजि कार्यक्रम में बोली साइबर क्राइम पुलिस सेल पढ़े-लिखे लोगों के साथ भी हो रहा साइबर फ्रॉड
मथुरा : इस डिजिटल युग में डिजिटिलाइजेशन से एक तरफ लोगों को फायदा भी हो रहा है तो दूसरी तरफ उनके साथ जालसाजी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। ऐसी ही घटनाओं से आमजन को जागरूक करने के लिए साइबर क्राइम पुलिस तो अभियान चला रही रही है। जीएलए विश्वविद्यालय ने भी डिजिटल फ्रॉड अवेयरनैस कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में एएसपी, एसएचओ साइबर क्राइम और सब इंस्पेक्टर ने बचने के बेहतर तरीके बताये।
जीएलए विश्वविद्यालय में डिजिटल फ्रॉड अवेयरनैस कार्यक्रम के दौरान एएसपी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि थोड़ी सी जागरूकता आपको किसी भी साइबर हमले से बचा सकती है। बशर्ते आपको किसी के दबाव में नहीं आना है, लालच में नहीं पड़ना है और अपने गोपनीय दस्तावेजों यानी ओटीपी, बायोमेट्रिक वगैरह को साझा नहीं करना है। अगर कहीं गलती होती है तो टोल फ्री नंबर 1930 पर काल करके तुरंत सूचना देना है। नजदीकी साइबर सेल में जाकर रिपोर्ट करानी है।
साइबर क्राइम मथुरा सेल सब इंस्पेक्टर आशीष मलिक और मोहित वर्मा ने महत्वपूर्ण 13 टिप्स डिजिटल अरेस्ट, पाइसिंग, एटीएम क्लोनिंग, स्क्रीन शेयरिंग, एईपीएस फा्रॅड, ऑनलाइन लोन एप, इंश्योरेंस पॉलिसी फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड, ऑनलाइन बेटिंग, क्रिप्टो करेंसी, ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड से बचाव के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानून नहीं है, ऐसा कोई नहीं कर सकता। इन बातों पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। ई-मेल पर आई कोई अनजान जानकारी पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। इसके अलावा अनजान वेबसाइट पर फोकस न करें। अनजान ई-मेल और वेबसाइट पर अपनी जानकारी बिल्कुल साझा न करें। अपने एटीएम प्रयोग के दौरान किसी भी व्यक्ति से सहायता न लें। एटीएम पर उपस्थित सुरक्षा गार्ड से सिर्फ जानकारी लें अन्यथा बैंक में संपर्क करें। किसी के साथ स्क्रीन शेयर न करें। थर्ड पाटी एप पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। अपने अंगूठे के इंप्रेशन यानि निशान को लॉक करने के लिए आधार वेबसाइट से बायोमेट्रिक लॉक करें। ऑनलाइन लोन एप पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। फोन पर जॉब दिलाने और ऑनलाइन जॉब वालों से सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे ही ढे़रों फॅ्राड से बचने के बारे में साइबर थाना टीम ने जीएलए विश्वविद्यालय परिवार को जानकारी प्रदान की। इस दौरान टीम ने जीएलए परिवार के सदस्यों को मथुरा और आगरा में हुए कई साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी।
साइबर क्राइम थाने के एसएचओ जयवीर सिंह ने बताया कि साइबर सेल टीम लोगों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। इसलिए साइबर क्राइम जैसी घटना घटित होने के बारे में टोल फ्री नंबर अथवा थाने पर जानकारी दें।
कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि मथुरा जिले में साइबर क्राइम की बहादुर टीम ने जीएलए परिवार को साइबर क्राइम से बचने के जो टिप्स दिए हैं, वह वाकई सीखने और सिखाने लायक हैं। जिस प्रकार साइबर टीम जागरूकता और लोगों को डिजिटल फ्रॉड जैसे जंजाल से बचाने का कार्य कर रही है वह वाकई काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम में जीएलए शिक्षा संकाय की प्राचार्या एवं एकेडमिक सक्सेस सेंटर की निदेशक प्रो. कविता वर्मा ने कहा कि मथुरा साइबर सेल टीम द्वारा दी गई जानकारी से हम सभी जीएलए परिवार के सदस्यों को बहुत कुछ सीखने को मिला। प्रो. कविता वर्मा और अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. विवेक मेहरोत्रा ने साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन संकाय की एसोसिएट प्रोफेसर एवं एएससी की असिस्टेंट डायरेक्टर डा. हिमानी सिंह ने किया।