Wednesday, January 22, 2025
Homeशिक्षा जगतजीएलए क्रिएटर्स कैंप में पहुंचे क्रिएटर्स ने साझा किए नवाचार के अनुभव

जीएलए क्रिएटर्स कैंप में पहुंचे क्रिएटर्स ने साझा किए नवाचार के अनुभव

  • जीएलए ई-सेल, स्पार्कल-टीबीई एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने आयोजित क्रिएटर्स कैंप कार्यक्रम

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में जीएलए ई-सेल, स्पार्कल-टीबीई एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने क्रिएटर्स कैंप 4.0 का आयोजित किया गया, जिसमें पांच क्रिएटर्स ने अपने विचारों और अपनी प्रतिभा से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं सीएफओ विवेक अग्रवाल ने क्रिएटर्स का स्वागत किया। निनाद ग्रुप की शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

क्रिएटर्स कैंप में कटेंट क्रिएटर आदर्श सुयाल, गायक क्रश अरोड़ा एवं मानवी अरोड़ा, कोड एफर्ट के फाउंडर नमन गुप्ता और स्टेंडअप कॉमेडियन बंटी बनर्जी ने नवचार द्वारा होने वाले समाज के विकास एवं उत्थान पर उपस्थित छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

कोड एफर्ट के फाउंडर नमन गुप्ता ने अपने उद्यमी बनने की पूरी स्टोरी विद्यार्थियों के साथ साझा की। उन्होंने सिगरेट के वेस्टेज से स्टार्टअप खड़ा किया और इसको इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचाया। नवाचार द्वारा होने वाले समाज के विकास एवं उत्थान के बारे में चर्चा की।
गायक कृष अरोड़ा और मानवी अरोड़ा ने म्यूजिशियन बनने एवं गायकी के विभिन पहलुओं पर विचार रखे। साथ ही उन्होंने अपने गानों से श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। स्टेंडअप कॉमेडियन बंटी बनर्जी ने बताया कि उन्होंने स्टेंडप कॉमेडियन बनने के लिए वर्षों की मेहनत की, तब जाकर सफलता का स्वाद मिला। बंटी बनर्जी ने अपने सैली एवं भाव से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया एवं मंत्रमुग्ध करके वषीभूत कर दिया।

आदर्श सुयाल-कंटेंट क्रिएटर ने यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर बनने की यात्रा, अपने संघर्ष के दिनों को एवं उपलब्धियों को विद्यार्थियों के साथ शेयर किया।

प्रबंधक टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर अभिषेक गौतम ने कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए क्रिएटर्स कैंप वक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं सीएफओ विवेक अग्रवाल का मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं प्रबंधक दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शानदार आयोजन ने युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें डिजिटल दुनिया में अपने कदम मजबूत करने की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान की। यह आयोजन युवाओं के लिए एक अनमोल अवसर रहा।

क्रिएटर्स कैंप 4.0 में 340 प्रतिभागियों के साथ-साथ ई-सेल की समस्त टीम की उपस्थिति रही। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकरियों ने स्पार्कल-टीबीई एवं ई-सेल को क्रिएटर्स कैंप 4.0 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने पांच क्रिएटर्स का स्वागत करते हुए सीएफओ विवेक अग्रवाल से परिचय कराया। सीएफओ द्वारा सभी अथितिओं को धन्वाद दिया। इस अवसर पर षिक्षा संकाय की प्राचार्या डा. कविता वर्मा एवं विष्वविद्यालय के षिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments