- करियर की शुरुआत अच्छी कम्पनी से होना शानदार अनुभूति
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के चार विद्यार्थियों ने अपनी कुशाग्रबुद्धि और बौद्धिक कौशल से बजाज आलियांज कम्पनी में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल किया है। बजाज आलियांज की जहां तक बात है यह देश की विश्वसनीय और भरोसेमंद टर्म लाइफ इंश्योरेंस कम्पनियों में से एक है। चयनित विद्यार्थियों ने कहा कि करियर की शुरुआत बजाज आलियांज कम्पनी से होना शानदार अनुभूति है।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में कार्पोरेट जगत में खास पहचान रखने वाली बजाज आलियांज कम्पनी के पदाधिकारियों ने कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी की। कम्पनी पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की लिखित प्रक्रिया को पूरा करने के बाद मेरिट में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद अर्चित अग्रवाल, पुनीत सारस्वत, पूर्विका आर्या और अवनीत ओबेराय को उच्च पैकेज पर चयनित किया गया।
आफर लेटर प्रदान करने से पहले अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बजाज आलियांज कम्पनी की विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र (पुणे) में है। बजाज आलियांज लाइफ मूल्य-पैक और अभिनव उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें समझना और खरीदना आसान है। इन्हें ग्राहकों के दीर्घकालिक जीवन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें सुरक्षा, धन सृजन से लेकर सेवानिवृत्ति समाधान और बहुत कुछ शामिल है। ये तकनीक-सक्षम सेवाओं और सेवा टचपॉइंट्स के एक समूह द्वारा समर्थित हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम अपने ग्राहकों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं ताकि वे हमारे साथ अपने जीवन लक्ष्यों का प्रबंधन कर सकें।
ग्राहकों की बेहतर सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बजाज आलियांज ने पूरे देश में एक व्यापक वितरण नेटवर्क बनाया है। कम्पनी का डिजिटल ईको-सिस्टम भी समय के साथ बनाया और मजबूत किया गया है ताकि ग्राहकों को इसके बीमा समाधानों तक आसान पहुंच मिल सके। कम्पनी टर्म इंश्योरेंस प्लान, ग्रुप इंश्योरेंस बेनिफिट्स, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स, रिटायरमेंट प्लान्स, पेंशन प्लान्स, लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स, चाइल्ड प्लान्स, यूएलआईपी, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स आदि पर विशेषज्ञता रखती है।
आर.के. एज्यूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चारों छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में निजी कम्पनियां उच्च पैकेज पर जॉब दे रही हैं इससे युवा पीढ़ी इस ओर आकृष्ट हो रही है। यह अच्छी बात है कि कम्पनियां स्टूडेण्ट की क्षमता का मूल्यांकन कैम्पस में ही कर लेती हैं। स्टूडेण्ट भी भलीभाँति जानते हैं कि पहली बार में ही उच्च पैकेज पर चयनित होने पर आगे सब अच्छा ही अच्छा होगा। वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने भी चयनित स्टूडेण्ट्स को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने चयनित विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो परिश्रम करेगा सफलता उसी को मिलेगी। उन्होंने सभी स्टूडेण्ट्स से परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने तथा सभी एक्टिविटीज में शिरकत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सैद्धान्तिक अध्ययन के साथ-साथ व्यावहारिक अध्ययन भी आवश्यक है, तभी व्यावसायिक कोर्स पूर्ण माना जाता है। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ. विकास जैन ने बताया कि भविष्य में यहां और भी बड़ी कम्पनियां कैम्पस प्लेसमेंट को आनी हैं।