Thursday, January 23, 2025
Homeराजनीतिसमाजवादी पार्टी कार्यालय मथुरा पर छोटे लोहिया ह्रदय श्री जनेश्वर मिश्र जी...

समाजवादी पार्टी कार्यालय मथुरा पर छोटे लोहिया ह्रदय श्री जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि मनाई गई

समाजवादी पार्टी कार्यालय मथुरा पर प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक छोटे लोहिया ह्रदय श्री जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष द्वारा की गई संचालक सुभाष पाल महासचिव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री जनेश्वर मिश्र जी की चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा छोटे लोहिया के नाम से प्रख्यात श्री जनेश्वर मिश्र जी का पूरा जीवन दवे कुचले मजदूर किसानो की लड़ाई लड़ने में लगा दिया। उन्होंने जब से राजनीतिक सफर की शुरुआत की अंतिम सांस तक विचार और सिद्धांतों की लड़ाई को लड़ते रहे। जिला महासचिव सुभाष पाल जी ने कहा लंबे दौर तक भारत की विभिन्न सरकारों में जनेश्वर मिश्रा जी मंत्रिमंडल में शामिल रहे मोरारजी देसाई जी की सरकार से लेकर गुजराल साहब की सरकार तक उन्होंने समाजवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में किया। वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी ने कहा छोटे लोहिया श्री जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी विचारधारा को देश के बड़े-बड़े पदों पर रहते हुए भी कभी घमंड और गुरुर को अपने पास तक नहीं आने दिया श्रद्धा नेताजी मुलायम सिंह जी के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी विचारों की खदान थे ।अपने संघर्ष के जीवन में उन्होंने सिद्धांत को महत्व दिया और जीवन में कभी संपत्ति अर्जित करने का प्रयास नहीं किया ।जब उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली तो उनके नाम संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं मिला एक छोटा सा मकान था ।विधानसभा अध्यक्ष बलदेव राजेंद्र सिकरवार ने कहा हमें छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा जी का अनुसरण करते हुए उनके द्वारा जो विचार और सिद्धांत बताए गए हैं उन पर अमल करते हुए समाजवादी पार्टी की विचारधारा को आगे ले जाने का काम करना चाहिए। जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में जिला सचिव दिगंबर सिंह लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष चेतन चौधरी, यूथ ब्रिगेड महानगर सचिव संगम यादव, रवि दिवाकर महासचिव लोहिया वाहिनी, दुष्यंत ठाकुर मोहित, धर्मेंद्र चौधरी, सोनू ठाकुर, जिला सचिव कन्हैया, प्रशांत, महेंद्र, भूरा, कृपाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments