- जीएलए में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कैपजेमिनी ने शुरू की लैब
मथुरा : आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कैपजेमिनी ने जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में अपनी कोड एक्सपीरियेंस सेंटर (सीईसी) लैब खोली है। लैब के माध्यम से विद्यार्थी आईटी के क्षेत्र में तो सशक्त होंगे ही, बल्कि आसानी से रोजगार पाने के भी अवसर हासिल होंगे।
विदित रहे कि कैपजेमिनी कंपनी से जीएलए विश्वविद्यालय का एक लंबा नाता है। प्रतिवर्ष यह कंपनी विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से सैकड़ों विद्यार्थियों को हर वर्ष रोजगार उपलब्ध कराती है। विद्यार्थियों के लिए रोजगार पाने की राह आसान हो सके तथा प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय में ही ट्रेनिंग ले सकें, इसके लिए कंपनी ने विश्वविद्यालय में ही अपनी कोड एक्सपीरियेंस सेंटर (सीईसी) लैब स्थापित की है।
शुक्रवार को कैपजेमिनी का लैब शुभारंभ जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल एवं कैपजेमिनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट इंडिया लीडर फॉर क्लाउड एंड कस्टम जीबीएल रिवॉन डिसिल्वा एवं वाइस प्रेसीडेंट एंड हेड अर्ली कॅरियर प्रोग्राम पुनीत कुमरा तथा वाइस प्रेसीडेंट सिद्धार्थ दीक्षित ने किया। इस अवसर पर सीईओ नीरज अग्रवाल ने कहा कि कैपजेमिनी पिछले कई वर्षों से जीएलए से जुड़ी हुई है। हर वर्ष कंपनी अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों का स्किल डेवलपमेंट परखा जाता है। इसके साथ ही कैंपस प्लेसमेंट कर प्रतिवर्ष सैकड़ों विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान कर रही है।
शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में भी कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 289 विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया। यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत बड़े गर्व का पल है। अब यह किसी से छुपा नहीं है कि विद्यार्थियों के भविष्य को संजोने के लिए विश्वविद्यालय कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।
कंपनी कैपजेमिनी के रिवोन डिसिल्वा ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थापित लैब के माध्यम से हर वर्ष रोजगार पाने वाले विद्यार्थी इसी लैब में बेहतर ट्रेनिंग ले सकेंगे। लैब में विद्यार्थियों के भविष्य और आज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतर संसाधन उपलब्ध हैं। कंपनी के नियमानुसार आडियो-वीडियो इक्यूपमेंट, 6 टच पैनल, मीटिंग रूम, प्ले एरिया, कैफेटेरिया सहित आदि संसाधन लैब के अंदर हैं। प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थी जावा और डॉटनेट टेक्नोलॉजी के तहत यहां से अपनी ट्रेनिंग आसानी से पूरी करेंगे। इसके बाद कंपनी में पूर्ण लगन से सेवाएं देंगे।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशंस विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं लैब के स्पोक पर्सन डा. मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि लैब में कंपनी विशेषज्ञ छात्रों को ट्रेनिंग देंगे। इसके अलावा जब प्लेसमेंट वाले छात्रों की ट्रेनिंग समय पूर्ण होने के बाद अन्य छात्रों को इस लैब में विभिन्न प्रोजेक्टों पर कार्य करने के अवसर मिलेंगे। जिससे अन्य विद्यार्थी भी आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी में आसानी से रोजगार हासिल करने में सक्षम हो सकें।
जीएलए के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, सीएफओ विवेक अग्रवाल ने कंपनी के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कंपनी ने जीएलए की उत्कृष्ट शिक्षा पर भरोसा जताकर लैब खोली है। यही लैब विद्यार्थियों के लिए रोजगार के द्वार खोलेगी। अब छात्रां को भी अपनी कमर कसकर तैयार रहने की जरूरत है। कंपनी मे माध्यम से ऐसे अवसर हर किसी संस्थान को नहीं मिलते।
इस मौके पर जीएलए के डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो. अशोक भंसाली, कैपजेमिनी के सीनियर निदेशक सुमन, शरद खन्ना, तपाल पुनीत देसाई, नेहा कौल, ब्रिजलैब से नारायण उपस्थित रहे।