हर्ष, गौरव, उल्लास, जोश व उमंग का प्रतीक है गणतंत्र दिवस : डॉ ओमजी
-छात्र-छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति
वृंदावन। भारत के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर भारत के नागरिक के लिए हर्ष, गौरव, उल्लास, जोश व उमंग का प्रतीक है। इसी हर्ष व उल्लास की भावना से ओतप्रोत मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद डॉ. ओमजी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान कर देशभक्ति परक नारों का उद्घोष किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने हर एक व्यक्ति को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
शालू शर्मा के निर्देशन में कक्षा 4 की छात्रा रुचि ने देशभक्ति पूर्ण कविता ‘नील गगन में उन्मुक्त तिरंगा’ कविता पाठ किया व अंजना शर्मा एवं वंदना शर्मा के निर्देशन में आरंभ है प्रचंड समूह गान में कक्षा प्रथम से 12वीं तक के छात्रों ने अपनी सहभागिता से संपूर्ण वातावरण को भारत माता की जय से उद्घोषित कर दिया। शालू अग्रवाल के निर्देशन में भारत माता के वीर सपूत नामक विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसने उपस्थित समस्त लोगों की आंखों को नम कर दिया। प्रिया अग्रवाल, सर्वदा वर्मा व निधि गौर के निर्देशन में शास्त्रीय नृत्य में छात्रों की भाव भंगिमा ने देशभक्ति पूर्ण माहौल बना दिया। शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करते हुए शिवानी वर्मा के निर्देशन में छात्रों ने एरोबिक्स में तालियां बटोरीं। उमा शर्मा के निर्देशन में पी जी, यूकेजी और एलजी के छात्रों के मनमोहक नृत्य से सब का मन मोह लिया
निदेशक डॉ ओमजी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों को आयोजित करना हमारा सामाजिक, नैतिक व मौलिक दायित्व है। इसी के साथ हमें उन अमर शहीदों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए व नई पीढ़ी में उनके शौर्य और वीरता को स्थानांतरित करके समाज व देश के कल्याण में अपना सहयोग देना चाहिए। छात्रों में भी देश, समाज व परिवार के प्रति भक्ति की भावना होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्राइमरी कक्षा से तृषा और कुशाग्र तथा कक्षा 9 से आयुष्मान व प्राची ने किया। इस अवसर पर वी पी एस परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।