- समानता और भाईचारा हमारे संविधान का मूलः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल
मथुरा। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों राजीव इंटरनेशनल स्कूल, राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी, के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, के.डी. डेंटल कॉलेज, जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस तथा के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों के बीच 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। रविवार सुबह सभी शैक्षिक संस्थान प्रमुखों ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी गुरुजनों, छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि न्याय, आजादी, समानता और भाईचारा हमारे संविधान का मूल हैं, इनके बिना हम देश के विकास की बात नहीं सोच सकते। युवा हमारे देश का भविष्य हैं, वह अपनी सकारात्मक सोच से राष्ट्र का कायाकल्प कर सकते हैं। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी संस्थानों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की प्रगति में हम सभी का सहयोग जरूरी है। हम सब जब तक पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करेंगे तब तक हमारे राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता।
के.डी. मेडिकल कॉलेज में ध्वजारोहण के बाद चिकित्सा निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें वाकई यदि अपने देश से प्यार और लगाव है तो हमें अपने विचारों में बदलाव लाना होगा। समानता और आपसी भाईचारे के बिना हम अपने देश और समाज की तरक्की नहीं कर सकते। आज का दिन लाखों कुर्बानियों के बाद हमें नसीब हुआ है, लिहाजा राष्ट्र की सम्प्रभुता की रक्षा हम सभी का कर्तव्य है। हम जो भी कार्य करें उसमें ईमानदारी, समानता और भाईचारे का बोध जरूरी है। इससे पूर्व कॉलेज की छात्राओं कीर्ति, स्वरांजलि, कंचन, प्रांजलि, रूपाली, पलक आदि ने मनमोहन रंगोली बनाई तथा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. अचल शर्मा, डॉ. प्रिंस अग्रवाल, डॉ. राहुल गोयल आदि ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने किया। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की छात्राओं राधिका एवं म्यांशी ने किया। के.डी. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य और डीन डॉ. मनेष लाहौरी ने ध्वजारोहण के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की गरिमा और सम्प्रभुता को बनाए रखना सिर्फ सैनिकों का ही नहीं बल्कि हम सबका कर्तव्य है। जीएल बजाज की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम, जियो और जीने दो, सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया की पक्षधर है। इसकी रक्षा और देश का विकास युवा तरुणाई के कंधों पर है। राजीव एकेडमी के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि राष्ट्रीयता की भावना का प्रदर्शन करने की बजाय हमें मुल्क के विकास का संकल्प लेना चाहिए।
राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. देवेन्द्र पाठक ने कहा कि गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतीय को महापुरुषों के आदर्शों पर चलने की नसीहत देता है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को कम से कम एक बार अपने संविधान का वाचन अवश्य करना चाहिए। हमारे संविधान में क्या लिखा है, इसका ज्ञान युवा पीढ़ी को जरूर होना चाहिए। के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस की प्राचार्य एन.पी. चानू ने कहा कि 1950 में जब देश ने पहला गणतंत्र दिवस मनाया, उस वक्त का जज्बा, उस जमाने के लोगों के जज्बात और आज के हालातों में बहुत फर्क आ गया है। अब हम अपने राष्ट्रीय पर्व तो मनाते हैं लेकिन उनमें औपचारिकता की सिकुड़न आ गयी है। लोगों के दिलों में अब वह उत्साह हिलोरें नहीं मारता। आज के समय में आवश्यकता है अपने कुविचार व कुसंस्कारों के खिलाफ लड़ने की। उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा हर भारतीय के अंदर उत्साह, स्वाभिमान और गौरव का संचार करता है।