मथुराl मथुरा रिफाइनरी ने बड़े जोश और देशभक्ति के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया| रिफाइनरी नगर के सहस्त्राब्दी स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत श्री अजय कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख, मथुरा रिफाइनरी ने तिरंगा फहराकर कीl इसके बाद सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, परिवार जनों और स्कूली बच्चों ने ने एक साथ राष्ट्रगान गाया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी संघ व ओफ़ीसर्स एसीसिएशन के पदाधिकारियों, डीसी-सीआईएसएफ, केंद्रीय विद्यालय और दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों, दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार विजेताओं, सी आई एस एफ के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवान और स्कूली बच्चों की सभा को बधाई देते हुए, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख, मथुरा रिफाइनरी श्री तिवारी ने कहा कि 26 जनवरी सभी भारतीयों के लिए बहुत ही खास दिन है क्योंकि इस दिन हम गणतांत्रिक देश बने और अपना संविधान अपनाया। उन्होंने कहा कि इन सात दशकों से भी ज़्यादा के समय में हमने अपने संविधान का पालन किया है और सभी क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। इस अवसर पर श्री तिवारी ने आईओसी और मथुरा रिफाइनरी की उपलब्धियों को भी साझा किया और निगम को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में सभी कर्मचारियो के प्रयासों की सराहना कीl उन्होंने कहा कि हमने पहले भी विषम परिस्थितियों में बेहतर कार्य कर दिखाया है और आगे भी हमें हर परिस्थिति से पार पाते हुए कामयाबी के नए आयाम बनाने हैl इस अवसर पर उन्होने निकटवर्ती ग्रामों से पधारे ग्राम प्रधानों और प्रधान प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया और रिफाइनरी के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया|
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान केन्द्रीय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सी आई एस एफ और डीजीआर गार्ड्स की टुकड़ी ने मार्चपास्ट किया साथ ही स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य प्रदर्शन ने माहौल को राष्ट्रवादी जोश से भर दिया। सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा वी आई पी सुरक्षा का डेमो का बहुत अच्छी तरह से प्रदर्शन किया गया। साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और रिफाइनरी के विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति की गई जिसे सभी ने सराहा|
निगम के साथ 25 और 30 साल की लंबी सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को भी कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गयाl
मथुरा रिफाइनरी ने धूम-धाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस
- Advertisment -