मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। निनाद एवं नटराज ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और छात्र, शिक्षकों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया।
ध्वजा रोहण के बाद कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि समूचे देष में गणतंत्र दिवस की धूम मची है। जीएलए के छात्र और शिक्षकों को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि वह भी तंत्र के गण की तरह अपने आपको ढ़ालने की जरूरत है।
कुलपति के संबोधन के पश्चात निनाद और नटराज क्लब के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। निनाद और नटराज के छात्रों ने देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति से सभी जीएलए परिवारजनों का मन मोह लिया। जीएलए एनसीसी के छात्रों द्वारा एएनओ अरुनान्शु दुबे के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वेदेही पांडेय ने किया।
वहीं जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए प्राथमिक विद्यालय आझई खुर्द द्वितीय में मुख्य अतिथि प्रबंधन संकाय के निदेशक डा. अनुराग सिंह, सहायक कुलसचिव प्रीति एवं स्कूल प्रधानाध्यापक कर्मवीर सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम आझई खुर्द में मुख्य अतिथि जीएलए सीएसईडी सहनिदेशक पुष्कर शर्मा, प्रधानाध्यापिका अनामिका सक्सेना, उच्च प्राथमिक विद्यालय जैंत में मुख्य अतिथि जीएलए आईटी विभाग के सहनिदेशक डा. अंशी सिंह, तूलिका अग्रवाल, महक अग्रवाल एवं स्कूल प्रधानाध्यापिका अनीता राठौर ने ध्वजा रोहण किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों मनमोहक प्रस्तुति दी गई। स्कूल प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर राहुल अरोडा का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर कुलसचिव अषोक कुमार सिंह, डा. विवेक मेहरोत्रा, डा. ब्रजेष गोस्वामी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं षिक्षकगण उपस्थित रहे।