वर्तमान में जनपद मथुरा के 08 विकास खण्डों की 36 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रियों की जानी है, पंचायत सहायक के रिक्त पदों का विवरण निम्मवत् है-
वि० ख० ग्राम पंचायतवार रिक्त पद
मथुरा में भदाल सुंदर 01, भैंसा 01, रामपुर 01
फरह में बड़ौदा मशरकपुर 01, मलिकपुर01, ओल 01, चौकीपुर कलां01,
चौमुहां में बिडlवली 01,बझेड़ा01, नौगांव 01, पेलखु01, भरनाखुर्द01, तारौली शुमाली 01, रहेड़ा 01
नौहझील में ईखु 01,तिलका गढ़ी 01, कनेका 01
बल्देव में नवीपुर 01, भूडा 01, दौलतपुर01
छाता में बढा 01, अजनौथी 01, उन्दी 01, जलालपुर01
मांट में बहादीन 01, डांगौली01
राया में सुर्रका 01, ब्योही 01, तुलसी धनुआ 01, नौरंगा जगतिया01, थोक ज्ञान 01, बिसावली 01, नूनेरा 01, गोंगा 01, ककरारी 01, छिकाडा 01
उक्त कुल 36 रिक्त पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पदों पर चयन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के लिए आवदेन पत्र आमन्त्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट एवं मुनादी कराया जाना- 22 जनवरी से 24 जनवरी 2025
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय,
विकास खण्ड कार्यालय ,-ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि-
25 जनवरी से 10 फरवरी 2025है।
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय ,विकास खण्ड कार्यालय,सीडीओ कार्यालय आवेदन जमा करने के लिए बॉक्स रखा गया है। आवेदक कही भी आवेदन जमा कर सकता हैं।
उक्त के क्रम में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाएगा
11 फरवरी से 17 फरवरी 2025 तक।
ग्राम पचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रसाशनिक समिति के समक्ष विचार हेतु प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्थता सूची को जिला समिति के विचार हेतु सदस्य सचिव (जिला पचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा
18 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक।
तत्पश्चात
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आवेदनों का परीक्षण एवं संस्तुति
26 फरवरी से 04 मार्च 2025 तक कर के प्रेषित किया जाएगा।
ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत 05 मार्च से 07 मार्च 2025 तक निर्गत किया जाएगा।
उक्त अवधियों के अनुसार पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन पत्र ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय एवं जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में जमा किये जा सकेंगे। डीपीआरओ किरन चौधरी ने बताया कि आवेदक उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए।