Saturday, February 1, 2025
Homeशिक्षा जगतवी पी एस में हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी पर्व

वी पी एस में हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी पर्व

वृंदावन। मथुरा मार्ग धोरैरा स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कक्षा नर्सरी से यू के जी के बच्चों ने एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती की वंदना जय-जय सरस्वती माता भजन के साथ की गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा माँ सरस्वती को समर्पित एक मनमोहक नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी गई। जिसमें एल के जी कक्षा की भक्ति ने माँ सरस्वती का रूप धारण कर सबको लाभान्वित किया। सभी बच्चे पीले रंग के वस्त्र पहन कर आए।
कक्षा चतुर्थ के बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा चार की वैष्णवी ने बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन माँ सरस्वती का जन्म हुआ था वह विद्या व बुद्धि की देवी है। इसलिए इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है । इन्हें बागेश्वरी देवी भी कहा जाता है। कक्षा तीन से पाँच के बच्चों द्वारा (चिपको आन्दोलन) पर आधारित एक लघु नाटिका की प्रस्तुत की। जिसमें पर्यावरण बचाओ का महत्व दर्शाया गया।सभी शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments