Tuesday, February 4, 2025
Homeशिक्षा जगतहेरिटेज पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव

हेरिटेज पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव

  • माता सरस्वती का पूजन कर किया नमन

वृंदावन। रमणरेती स्थित हैरीटेज पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अनुपम शर्मा और प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित करके माल्यार्पण करके की। इसके बाद छात्रों ने रेत के ऊपर अक्षर लिखने की परंपरा भी निभाई। सभी छात्र व अध्यापकगणों ने पीले वस्त्र धारण किए और माँ सरस्वती की आराधना की। छात्रों ने पुस्तकें, पेन, पेंसिल आदि की पूजा करके ज्ञान की देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। बच्चों द्वारा कलात्मक गतिविधियों में सूरजमुखी के सुंदर फूल बनाए गए जो कि बहुत मनमोहक लग रहे थे। समारोह में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य चित्रांश सक्सैना, सी बी शर्मा, नागेंद्र कौशिक, सुनीत शर्मा, जेपी शर्मा, डॉ. आनंद शर्मा, देवेंद्र कुकरेती, साधना शर्मा, बबीता, और राशि गोस्वामी आदि के उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments