Wednesday, February 12, 2025
Homeशिक्षा जगतजीएलए और अमेरिका की ट्रॉय यूनिवर्सिटी के मध्य एमओयू साइन

जीएलए और अमेरिका की ट्रॉय यूनिवर्सिटी के मध्य एमओयू साइन

  • जीएलए विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के लिए एमओयू साइन

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने गर्व के साथ एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के लिए अमेरिका के ट्रॉय विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन किया है। इस एमओयू के माध्यम से दोनों ही विष्वविद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।

यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए एक सहमति पत्र एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर ट्रॉय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केरी पाल्मर एवं जीएलए विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक कुमार सिंह के हस्ताक्षर के बाद एमओयू प्रभावी हुआ। इसी दौरान दोनों विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों ने एक मत होकर कहा कि “यह साझेदारी न केवल हमारे विश्वविद्यालयों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए भी नए अवसरों के द्वार खोलेगी।“

जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने भी इस साझेदारी की सराहना करते हुए कहा कि “हम ट्रॉय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह साझेदारी हमारे छात्रों को वैश्विक स्तर पर शिक्षा एवं रोज़गार के अवसर प्रदान करेगी।“ उन्होंने बताया कि इस साझेदारी की शुरुआत नवंबर 2023 में ट्रॉय विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुमन कुमार द्वारा की गई थी। इसके साथ ही जीएलए कुलाधिपति के सलाहकार एवं परियोजना प्रथम के मुख्य डा. प्रमोद कुमार जोशी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परियोजना “प्रथम“ का उद्देश्य जीएलए विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों और पूर्व छात्रों को अमेरिका के चयनित साझेदार विश्वविद्यालयों में उच्च अध्ययन और स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) संबंधित उद्योगों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सहमति पत्र के तहत, दोनों विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, छात्र एवं फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षाविदों, छात्रों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत आगंतुकों ने कैंपस में स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के ग्लेडिएटर्स मर्चेंडाइज स्टोर का भी दौरा किया, जहां प्रदर्शित खेल सामग्री को देखकर वे अत्याधिक प्रभावित हुए।

इस अवसर पर कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेस के अंतरिम डीन प्रोफेसर गोविंद मेनन, जीएलए प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. अनुराग सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो. अशोक भंसाली, प्रबंधन संकाय के प्रोफेसर डा. रतुलदेव घोष चौधरी, प्रोफेसर डा. मयंक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments