मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में ज्ञान, विद्या की देवी सरस्वती और वसंत के आगमन पर वसंत उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनेक आयोजन किये गए जिसमें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य और पतंगबाजी विशेष आकर्षण का विषय बने। कार्यक्रमों में छात्रों और संकाय सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।
संस्कृति स्कूल आफ एजूकेशन के तत्वाधान में विवि के सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। ज्ञान की देवी मां सरस्वती के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए विद्यार्थियों ने वंदना की। उत्सव में बीएबीएड के विद्यार्थी प्रियांशु और अनामिका ने आकर्षक शास्त्रीय शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। छात्राएं गौरांगी, कविता, शिव, संध्या, हेमंत, वंशिका ने ने कविता, श्लोकों का पाठ कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा उर्वशी और छात्र संजीव ने किया। कार्यक्रम के सभी पलों को छात्र शिवा ने अपने कैमरे में कैद किया। स्कूल ऑफ एजुकेशन के डीन डॉ. रैनू गुप्ता, डा.आशीष सिंह चौहान एवं अन्य संकाय सदस्यों ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. पूनम गुप्ता और सुश्री शुभ्रा ने विशेष प्रयास किए। इस अवसर पर, संकाय सदस्य पुष्पेंद्र ने बसंत पंचमी के शैक्षणिक और सांस्कृतिक महत्व पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। समारोह का समापन सुश्री शुभ्रा पांडे द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों, संकाय सदस्यों और छात्रों को उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। वहीं विवि के मैदान में वसंत पंचमी के अवसर पर पतंगबाजी का आयोजन स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डीन डा. डीएस तोमर और डा. फहीम अख्तर के देखरेख में किया गया जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने भाग लेकर भरपूर मनोरंजन किया।
संस्कृति विवि में उत्साह के साथ मनाया गया वसंत उत्सव
RELATED ARTICLES
- Advertisment -