Wednesday, February 12, 2025
Homeशिक्षा जगतसुंदरकांड के साथ सम्पन्न हुआ हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर...

सुंदरकांड के साथ सम्पन्न हुआ हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर का आशीर्वाद समारोह

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भावुक और उल्लासपूर्ण आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारम्भ मुख्य अतिथि आचार्य मृदुल कांत शास्त्री व सिटी कॉर्डिनेटर, सीबीएसई अनिल यदुवंशी
ने माँ सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मृदुल कांत शास्त्री व अनिल यदुवंशी ने संयुक्त रूप से छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य और स्वयं को बड़ा बनाना है। सकारात्मक सोच, समय, स्वास्थ्य, स्मरणशक्ति व गुणों में श्रेष्ठ बनना है। शिक्षा सिर्फ परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं होती बल्कि यह जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करती है।

सुंदरकांड व वैदिक मंत्रोच्चार के पाठ से छात्राओं को परिश्रम, अनुशासन व आत्मनिर्भरता, बल, बुद्धि आदि गुणों को आत्मसात कर हनुमान जी की वंदना की गई। विद्यालय द्वारा छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। संगीत, नृत्य और कविता पाठ ने पूरे वातावरण को भावनात्मक बना दिया। अनुभव साझा करने के साथ छात्राओं ने विद्यालय में बिताये अपने पुराने दिनों को याद किया। कार्यक्रम का संचालन 11 वीं कक्षा की छात्राओं युविषा गुलाटी, कविता, हर्षिता आदि ने किया।

इस अवसर पर प‌द्मनाभ गोस्वामी, विश्वनाथ गुप्ता, उमेश शर्मा, रेखा माहेश्वरी, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments