- एमआर ग्रुप की स्वीटी ब्रज वारियर्स की टीम लखनऊ में आयोजित होने वाले टेनिस बॉल टूर्नामेंट में करेगी प्रतिभाग
मथुरा : उड़ने की ठान लो तो आसमां भी कुछ नहीं…जी हां यह पंक्तियां एमआर गु्रप पर सटीक बैठती हैं। ब्रज से शुरूआत कर पूरे देश में स्वीटी सुपारी की महक बिखरने के बाद अब स्वीटी ब्रज वारियर्स ने ब्रजवासियों में छिपी प्रतिभा को निखारने का लक्ष्य का ठाना है।
विदित रहे कि एमआर ग्रुप की टेनिस बॉल क्रिकेट टीम स्वीटी ब्रज वारियर्स की शुरूआत पिछले वर्ष हुई है। टीम और टीम में शामिल खिलाड़ियों से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में आयोजित ‘आगाज‘ कार्यक्रम में एमआर ग्रुप के चेयरमैन सुनील अग्रवाल, प्रबंध निदेशक तथा स्वीटी ब्रज वारियर्स टीम के को-फाउंडर लव कुमार बंसल एवं नंदिनी बंसल अपनी टीम के साथ पहुंचे।
लव बंसल ने छात्र-छात्राओं को स्वीटी ब्रज वारियर्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 से 22 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होने जा रही गैलेंट एलएलसीटेन10 में टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है, क्योंकि लीग में अब स्वीटी बाई एमआर ग्रुप की टीम ब्रज वॉरियर्स भी शामिल हो गई है, जिसके मेंटर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह हैं।
लव बंसल ने कहा कि इस लीग के माध्यम से हम ब्रज मंडल के युवाओं को खेल की भावना के साथ आगे बढ़ने का मंच प्रदान कर रहे हैं। यह हमारे लिए गौरव का विषय है भगवान श्रीकृष्ण की नगरी की टीम के कप्तान कृष्णा हैं। लीग का आयोजन करने वाले अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने हमें यह मौका दिया। हम न केवल खेल के प्रति जुनून के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे, बल्कि मैदान और मैदान के बाहर प्रशंसकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।
मथुरा-वृंदावन का गौरव बढ़ाएगी ब्रज वॉरियर्स
ब्रज मंडल के युवाओं से अपील करते हुए बंसल ने कहा कि मैं सभी युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे इस लीग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और ब्रज वॉरियर्स को विजेता बनाने का संकल्प लें। यह टीम मथुरा और वृंदावन के गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएगी। यह लीग युवाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने और खेल में एक नई पहचान बनाने का शानदार मौका है।
जीएलए में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, ब्रज वारियर्स टीम के कप्तान कृष्णा गवाली, उपकप्तान जयदीप डोयला अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।