Wednesday, February 12, 2025
Homeजुर्मकोसीकलां - दादर एक्सप्रेस से यात्री ने सीट विवाद में यात्री को...

कोसीकलां – दादर एक्सप्रेस से यात्री ने सीट विवाद में यात्री को फेंका

दादर अमृतसर एक्सप्रेस के सामान्य कोच में सीट को लेकर यात्रियों में शनिवार रविवार की मध्य रात्रि दो यात्रियों में विवाद हो गया। गांव कोटवन के समीप एक यात्री को दूसरे यात्री ने धक्का दे दिया। जिससे गाड़ी में कोहराम मच गया। आरपीएफ की टीम ने घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया। उधर यात्रियों ने आरोपी युवक को पकड़कर पलवल आरपीएफ के हवाले कर दिया। रात्रि में करीब डेढ़ बजे आगरा से दिल्ली की ओर जाने वाली 11057 दादर अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रियों के बीच सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार घायल ने बताया कि झगडे़ के बाद युवक ट्रेन के गेट पर जाकर खड़ा हो गया। आरोप है कि जब ट्रेन गांव कोटवन के पास से गुजर रही थी तभी आरोपी युवक ने उसे धक्का दे दिया। जिससे वह गिर कर घायल हो गया।यात्रियों ने युवक के ट्रेन से गिरने की सूचना रेलवे हेल्प लाइन के माध्यम से आरपीएफ को दी। इंस्पेक्टर गिर्राज सिंह, उपनिरीक्षक निति सिंह, हेड कांस्टेबिल उदल सिंह, हरेंद्र सिंह की टीम रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। टीम ने पेट्रोलिंग करके घायल युवक खोज लिया। रेलवे पुलिस आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार घायल युवक का नाम असलम बेग 24 वर्ष पुत्र इस्लाम बेग निवासी कश्मीरी गेट नई दिल्ली बताया गया है। सीएचसी प्रभारी गिरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया। उधर ट्रेन में सवार यात्रियों ने घटना को अंजाम देने वाले यात्री युवक को रैलबे की आरपीएफ पलवल के सुपुर्द कर दिया। जो कि विजय पुत्र सोनपाल निवासी गांव कमसरा, हसायन हाथरस का है। आरपीएफ पुलिस ने बताया पूछताछ चल रही है। सूचना के बाद घायल असलम बेग के परिजन अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद से ही आरपीएफ पुलिस में हड़कंप मच गया है। जिसने ट्रेनों में चेकिंग में तेजी शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments