12 से 18 फरवरी तक पूरे देश मे उत्पादकता सप्ताह मनाया जा रहा है। मथुरा रिफाइनरी में भी उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख श्री मुकुल अग्रवाल ने रिफाइनरी कर्मियों को सभी क्षेत्रों में उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्य करने की शपथ ग्रहण करवाई। यही शपथ अंग्रेज़ी मे श्री वी सुरेश, मुख्य महाप्रबंधक, (तकनीकी सेवाएँ एवं एच एस ई) ने सभी को ग्रहण करवाई। इस कार्यक्रम मे श्री भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने स्वागत सम्बोधन दिया और उत्पादकता सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला| श्री सुधांशु कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने निदेशक (रिफाइनरीज़) श्री अरविंद कुमार का संदेश सभी को पढ़कर सुनाया|
सभी को सम्बोधित करते हुए श्री मुकुल अग्रवाल ने कहा कि उत्पादकता विकास और समृद्धि की कुंजी है। इस वर्ष के विषय- “विचारों से प्रभाव तक: प्रतिस्पर्धा स्टार्टअप के लिए बौद्धिक संपदा की सुरक्षा” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि विचारों के प्रभावशाली उपयोग से बिजनेस और स्टार्ट अप को बढ़ावा मिल सकता है| साथ ही उन्होने कहा कि इस बौद्धिक संपदा की सुरक्षा भी आवश्यक है जिससे विचारों की नकल या चोरी को रोका जा सके और एक- दूसरे के लिए समृद्धि के अवसर बनाए जा सकें|
इस अवसर पर श्री मुकेश शर्मा, महामंत्री, कर्मचारी संघ और श्री रविन्द्र यादव, सचिव, ओफिसर्स एसोसिएशन ने भी सभी को संबोधित किया| 12 से 18 फरवरी, 2025 तक उत्पादकता सप्ताह के दौरान, रिफाइनरी कर्मियों और स्कूली बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा |
मथुरा रिफाइनरी में उत्पादकता सप्ताह 2025 का शुभारम्भ
- Advertisment -