मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के विद्यार्थियों का एक दल उद्यम प्रशिक्षण के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग केंद्र आगरा पहुंचा। शिक्षकों के साथ पहुंचे विद्यार्थियों के इस दल ने वहां औद्योगिक प्रशिक्षण के अलावा प्रयोगशालाओं को भी देखा और मशीनों के कार्य करने के तरीकों के बारे में भी अध्ययन किया।
संस्कृति इंजीनियरिंग स्कूल की शिक्षिका डा. रीना रानी ने बताया कि इस औद्योगिक प्रशिक्षण का आयोजन संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी विभाग के द्वारा किया गया था। विद्यार्थियों ने इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान औद्योगिक इकाई के कार्य करने के तरीकों के बारे में व्यवहारिक जानकारी प्राप्त की। साथ ही विद्यार्थियों ने आईओटी लैब, आगमेंटेड रियल्टी लैब, वर्चुअल लैब, फाउंड्री लैब और सीएनसी न्यूमेरिक कंट्रोल लैब का भी अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने लैब टेक्नीशियन से मशीनों और वहां उपस्थित उपकरणों के बारे में अनेक सवाल कर उनके काम करने के तरीकों जाना और अपने ज्ञान में वृद्धि की। डा. रीना रानी बताया कि विद्यार्थियों के ऐसे भ्रमण में उनको प्रत्यक्षतः वे जानकारियां हासिल होतीं हैं जो सिर्फ किताबों से हासिल नहीं हो पातीं। इसके अलावा वे हर प्रणाली को अपने सामने कार्य करते देख पाते हैं और इस तरह वे अपनी स्मृति में सहेज कर ज्ञान में आसान वृद्धि कर लेते हैं।
इस भ्रमण के दौरान संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग के 72 विद्यार्थी इस दल में शामिल थे। इन विद्यार्थियों के साथ सात शिक्षकों का दल भी साथ में था जो विद्यार्थियों के इस भ्रमण को सहज बना रहा था और उनके सवालों का जवाब देकर उनको संतुष्ट कर रहा था।
संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने एमएसएमई आगरा का किया भ्रमण
RELATED ARTICLES
- Advertisment -