Thursday, February 20, 2025
Homeशिक्षा जगतराजीव एकेडमी में महिला उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन

राजीव एकेडमी में महिला उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन

  • 24 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण में छात्राओं ने सीखे आत्मनिर्भरता के गुर

मथुरा। राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान, भारत सरकार द्वारा राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में आयोजित 24 दिवसीय महिला उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण का शनिवार को प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर समापन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान के पदाधिकारी शिवम दुआ ने कहा कि महिलाओं के सहयोग बिना राष्ट्र का विकास सम्भव नहीं इसीलिए उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
श्री दुआ ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान महिला उद्यमिता और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण, परामर्श, अनुसंधान आदि कार्यों में संलग्न है। 24 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर उन्होंने कहा कि महिला उद्यमी नवाचार और सुदृढ़ता की उज्ज्वल किरण बनकर उभर रही हैं, उद्योगों को बदल रही हैं और अपने दूरदर्शी नेतृत्व से कठिन से कठिन बाधाओं को पार कर रही हैं। उनके उद्यम केवल व्यवसाय नहीं हैं, वे दृढ़ संकल्प, रचनात्मकता और सशक्तीकरण की शक्तिशाली कहानियां हैं, जो अनगिनत लोगों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करती हैं।
श्री दुआ ने कहा कि देश में संतुलित विकास के लिए महिला उद्यमियों के सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टार्टअप इंडिया पहलों, योजनाओं, सक्षम नेटवर्क और समुदायों के निर्माण और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में विविध हितधारकों के बीच भागीदारी को सक्रिय करने के माध्यम से भारत में महिला उद्यमिता को मजबूत करने को प्रतिबद्ध है। 24 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भारत सरकार की ओर से विशेषज्ञों ने छात्राओं को नवीन उद्योग और इण्डस्ट्री लगाने के आवश्यक टिप्स प्रदान किए। भारत सरकार की ओर से आए विशेषज्ञों ने बताया कि महिला उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण से देश के विभिन्न क्षेत्रों की छात्राएं और महिलाएं स्वयं का उद्यम खड़ा करने के लिए प्रेरित हो रही हैं।
एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन ने बताया कि राजीव एकेडमी में चले प्रशिक्षण के बाद राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान के अधिकारियों द्वारा दो दर्जन से अधिक ऊर्जावान प्रतिभाशाली छात्राओं का चयन किया गया है। इन चयनित छात्राओं को निर्धारित पाठ्यक्रम के अंतर्गत चार सप्ताह की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी जोकि ऑनलाइन होगी। उक्त ऑनलाइन पैडागोजी ट्रेनिंग में चयनित महिलाओं तथा छात्राओं को सैद्धांतिक, प्रायोगिक और केस बेस्ड डिस्कशन के माध्यम से उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाएगा। समापन अवसर पर छात्राओं ने रिसोर्स परसन से कई प्रकार के प्रश्नों के उत्तर और कई समस्याओं के समाधान प्राप्त किए।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्राओं और महिलाओं के लिए भारत सरकार के स्किल मंत्रालय द्वारा शुरू किये गए उक्त प्रोग्राम को देश की महिलाओं के उत्थान में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे आज की महिला या आज की छात्रा कल की सफल उद्योगपति होगी तथा राष्ट्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान देगी। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने महिला उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण की तारीफ करते हुए कहा कि इससे छात्राएं स्वावलम्बी होंगी तथा राष्ट्र तेजी से विकास करेगा। राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान के अधिकारियों का स्वागत निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने किया। उन्होंने छात्राओं से ऐसे प्रोग्रामों में अधिक से अधिक सहभागिता का आह्वान किया। अंत में एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments