Friday, February 21, 2025
Homeशिक्षा जगतके.डी. डेंटल कॉलेज को मिले दो राष्ट्रीय अवॉर्ड

के.डी. डेंटल कॉलेज को मिले दो राष्ट्रीय अवॉर्ड

  • डॉ. मनेष लाहौरी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित
  • के.डी. डेंटल कॉलेज को मिला इनोवेशन एक्जिबिट पुरस्कार

मथुरा। दंत चिकित्सा क्षेत्र के अग्रणी संस्थानों में शुमार के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल को 15 और 16 फरवरी को इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा देश की राजधानी नई दिल्ली में दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया। संस्थान के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी को ओरल हेल्थ एज्यूकेशन, आउटरीच एण्ड अवेयरनेस में अग्रणी भूमिका के लिए जहां डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड प्रदान किया गया वहीं ओरल हेल्थकेयर में सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक आउटरीच श्रेणी में संस्थान को इनोवेशन एक्जिबिट पुरस्कार मिला।
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित गरिमामय समारोह में के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी को मौखिक स्वास्थ्य सामुदायिक सेवाओं और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने वाले बड़े पैमाने पर आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से मौखिक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से नवाजा गया। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के करकमलों से वितरित हुए पुरस्कारों में डॉ. लाहौरी की अस्वस्थता के चलते उनका पुरस्कार संस्थान की संकाय सदस्य डॉ. नवप्रीत कौर ने ग्रहण किया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड मिलने पर डॉ. मनेष लाहौरी ने कहा कि प्रत्येक पुरस्कार से खुशी के साथ ही जवाबदेही का संदेश मिलता है।
इसी कड़ी में 15-16 फरवरी को इंडियन डेंटल एसोसिएशन की पहल पर “ओरल हेल्थ इनोवेशन एण्ड रिसर्च पर ग्लोबल कॉनक्लेव का आयोजन किया गया। दो दिन चले ग्लोबल कॉनक्लेव के समापन अवसर पर 16 फरवरी को के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल को इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुभ्रा नंदी, महासचिव डॉ. अशोक धोबले, कॉनक्लेव के अध्यक्ष डॉ. राजीव चुघ, आयोजन सचिव डॉ. शरद कपूर, स्वागताध्यक्ष डॉ. ओ.पी. खरबंदा आदि ने इनोवेशन एक्जिबिट अवार्ड्स की श्रेणी में “ओरल हेल्थकेयर अवॉर्ड के साथ सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक आउटरीच” से सम्मानित किया गया।
पुरस्कारों की इसी कड़ी में डॉ. अकील (बाल चिकित्सा और निवारक दंत चिकित्सा विभाग) ने पेपर प्रस्तुति में दूसरा पुरस्कार जीता, जबकि डॉ. प्रगति, डॉ. निशा और डॉ. आतशी (प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग) ने टेबल क्लीनिक में तीसरा पुरस्कार हासिल किया। कॉनक्लेव में के.डी. डेंटल कॉलेज की संकाय सदस्य डॉ. नवप्रीत कौर, डॉ. विवेक, डॉ. मनीष और डॉ. यशी आदि की भूमिका सराहनीय रही। कॉनक्लेव में के.डी. डेंटल कॉलेज के डॉ. श्रेय श्रीवास्तव (ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग) मुख्य वक्ता तथा डॉ. अभिषेक शर्मा (प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग) पैनल चर्चा का हिस्सा थे। ग्लोबल कॉनक्लेव में संस्थान के स्नातकोत्तर छात्रों (प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग) ने भी भाग लिया। डॉ. शिखा, डॉ. संस्कृति, डॉ. यामिनी, डॉ. यश, डॉ. प्राची, डॉ. रज़ौसिनुओ, डॉ. पूजा, डॉ. शुभम, डॉ. अपूर्वा, डॉ. शुभांगी आदि ने ग्लोबल कॉनक्लेव की प्रशंसा करते हुए इसे काफी ज्ञानवर्धक माना।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने के.डी. डेंटल कॉलेज को मिले दो राष्ट्रीय पुरस्कारों पर प्रसन्नता व्यक्त करते उन्हें बधाई दी और कहा कि इन पुरस्कारों से कॉलेज का सम्मान देशभर में बढ़ा है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ये उपलब्धियां शिक्षा और सामुदायिक सेवा दोनों में हमारी संस्था के समर्पण और उत्कृष्टता को उजागर करती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments