- जीएलए ग्रेटर नोएडा ऑफ कैंपस में अल्यूमिनाई, छात्र और अभिभावक सम्मान समारोह आयोजित हुआ
ग्रेटर नोएडा : जीएलए यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा ऑफ कैंपस ने हाल ही में एक विशेष मेंटर-मेंटी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें देश की दिग्गज कंपनियों में उच्च पदां पर सेवाएं दे रहे 20 से अधिक प्रतिष्ठित अल्यूमिनाई कैंपस पहुंचे। इस पहल का उद्देश्य अल्यूमिनाई की सहभागिता को मजबूत करना और अध्ययनरत् छात्रों को मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करना था।
कार्यक्रम के तहत, प्रत्येक मेंटर को एक मेंटी सौंपा गया, जिससे एक-से-एक प्रभावी संवाद को बढ़ावा मिला। चर्चाओं में आईटी उद्योग के वर्तमान रुझान, भविष्य की तकनीकी प्रगति और करियर विकास रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। अल्यूमिनाई ने अपने व्यावसायिक अनुभव साझा किए, जिससे छात्रों को तकनीकी उद्योग के बदलते परिदृश्य की गहरी समझ प्राप्त हुई।
इसी दौरान अध्ययनरत छात्र और उनके अभिभावकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जहां अध्ययनरत मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् अभिभावकों और शिक्षकों के बीच एक संवाद सत्र आयोजित हुआ। इस सत्र के दौरान शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों को उपलब्ध करायी जा रही उत्कृष्ट शिक्षा और आगामी समय में प्लेसमेंट के लिए आने वाली दिग्गज कंपनियों के बारे में जानकारी दी।
अल्यूमिनाई, अध्ययनरत् छात्र और उनके अभिभावकों का सम्मान करते हुए विश्वविद्यालय के सीईओ नीरज अग्रवाल ने कार्यक्रम में करियर विकास, उद्योग के रुझान और अल्यूमिनाई नेटवर्क और विश्वविद्यालय के बीच संभावित सहयोग पर मूल्यवान चर्चा की। उन्होंने अल्यूमिनाई और अध्ययनरत छात्रों की निरंतर भागीदारी की सराहना की और विश्वविद्यालय के भविष्य के दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने उद्योग और अकादमिक क्षेत्र के सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।
जीएलए ऑफ कैंपस के प्रतिकुलपति डा. दिवाकर भारद्वाज विश्वविद्यालय की प्रगति और भविष्य की योजनाओं का अवलोकन प्रस्तुत किया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग सीनियर वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट रिलेशन जयदीप सिन्हा ने करियर के अवसरों और प्लेसमेंट रणनीतियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की असिस्टें प्रोफेसर युगा शर्मा ने किया। इस अवसर पर अल्यूमिनाई रिलेशन विभाग के वाइस प्रेसीडेंट प्रिंस वोहरा, कम्प्यूटर साइंस विभाग के एसोसिएट विभागाध्यक्ष डा. सुनील कुमार शर्मा, डा. हिमांशु शर्मा, डा. सचिन राठौड़, डा. पीपी गुप्ता, डा. तनुज, डा. भामिनी, अमन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।