टैक्स बार ऐसोसिएशन यूथ मथुरा का 12वाँ शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश भर से कर अधिवक्ता उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि हर्ष शर्मा एडवोकेट संथापक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम सुंदर उपाध्याय महामंत्री उपकास द्वारा मंच साझा किया कार्यक्रम में 2025-26 नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष आशीष कुमार लवानिया महामंत्री शेखर शर्मा कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, उपाध्यक्ष इनकम टैक्स मनीष गुप्ता,उपाध्यक्ष जी एस टी सागर बंसल,संयुक्त सचिव जी एस टी गोविंद सोलंकी , संयुक्त सचिव इनकम टैक्स मृदुल मोहन मित्तल लाइब्रेरी सेक्रेटरी रवि कांत वर्षने और विकास बंसल ऑडिटर तपिश अग्रवाल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली कार्यक्रम का संचालन गौरव अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया।कार्यक्रम के संयोजक उमेश अग्रवाल ने बताया कि टैक्स बार यूथ समाज के साथ मिलकर कार्य करता रहा है और आगे भी करेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नटवर वशिष्ठ,अमित सक्सेना,मोहित खंडेलवाल ,आशीष कृष्ण शर्मा,मोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे,
- Advertisment -