Friday, February 21, 2025
Homeशिक्षा जगतटैलेंट फिएस्टा 2025 : रचनात्मकता और ज्ञान का एक भव्य उत्सव

टैलेंट फिएस्टा 2025 : रचनात्मकता और ज्ञान का एक भव्य उत्सव

  • सारंग हाई इम्पैक्ट स्कूल में आयोजित हुआ टैलेंट फिएस्टा 2025
  • विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

वृंदावन। चैतन्य विहार स्थित सारंग हाई इम्पैक्ट स्कूल में आयोजित टैलेंट फिएस्टा 2025 में विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में निदेशक खुशबू सोढ़ी, मार्तंड उपाध्याय और प्रिंसिपल अंजू मल्होत्रा ​​और इस्कॉन मंदिर वृंदावन के अध्यक्ष पंचगौड़ा दास प्रभु ने लोगों को भगवद गीता पर एक प्रेरक व्याख्यान दिया और जीवन के बहुमूल्य सबक बताए।
उत्सव में युवा दिमाग में कलात्मक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई विविध गतिविधियाँ शामिल थीं। प्रतियोगिताओं में ड्राइंग और पेंटिंग, आर्ट और क्राफ्ट, सुलेख, कहानी सुनाना, श्लोक जप, एकल वाद्य प्रदर्शन, ओलंपियाड (विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी भाषा) को शामिल किया गया था।
अपनी असाधारण प्रतिभाओं के सम्मान में, दो आयु समूहों में प्रत्येक श्रेणी में तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया। 6 से 9 वर्ष और 10 से 14 वर्ष। इसके अतिरिक्त तीन असाधारण बहुमुखी प्रतिभा वाले बच्चों अक्षिता शुक्ला, मृदुल सोढ़ी और अन्वी उपाध्याय को विशेष पुरस्कार दिए गए। जिसमें एक साइकिल, एक टैबलेट और एक स्कूटर शामिल है। विजेताओं के लिए अन्य पुरस्कार भी उनकी संबंधित प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सावधानीपूर्वक चुने गए थे।
कर्सिव राइटिंग में अभय शर्मा, पार्थ सैनी और वंशिका दास (10 से 14 वर्ष), अक्षिता शुक्ला, पुरुषोत्तम, शिवरंजिनी (6 से 9 वर्ष) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। ड्रॉइंग और पेंटिंग में स्तुति यादव, रुक्मणी बंसल और पीहू (10 से 14 वर्ष), पुरुषोत्तम, अक्षिता शुक्ला, रौनक (6 से 9 वर्ष) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। आर्ट एंड क्राफ्ट में नव्या अग्रवाल, खनक सिंह और नैना सैनी (10 से 14 वर्ष), त्रिनव सिंह और युविका सिंह (6 से 9 वर्ष) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा स्टोरी टेलिंग में दिव्यांशी, अध्वय और हिमांशु (10 से 14 वर्ष), राध्या और आराध्या भारती (6 से 9 वर्ष) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद सोलो इंस्ट्रूमेंटल परफॉर्मेंस में पार्थ, सुप्रिया, मृदुल, नव्या, पावनी (10 से 14 वर्ष), आद्या (6 से 9 वर्ष) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा श्लोक जाप में पावनी, अन्वी, ऋषिका (10 से 14 वर्ष), राध्या, कृष्णा बब्बर और भव्यश्री (6 से 9 वर्ष) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में ओलंपियाड में विजेता क्रमशः मृदुल सोढ़ी, विष्णु यादव, अर्नव शुक्ला (10 से 14 वर्ष), हार्दिक, नित्या गुप्ता और अक्षिता शुक्ला (6 से 9 वर्ष) रहे।
प्रत्येक प्रतिभागी छात्र को ज्ञान और सीखने की भावना को बढ़ावा देने के लिए भगवद गीता की एक प्रति भेंट की गई। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि एचजी पंच गौड़ा प्रभु दास ने एक प्रेरक संबोधन दिया।
टैलेंट फिएस्टा 2025 ने सफलतापूर्वक एक ऐसा माहौल बनाया, जिसमें युवा प्रतिभाओं का जश्न मनाया गया, बौद्धिक जिज्ञासा को बढ़ावा दिया गया और सांस्कृतिक विरासत को सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों पर अमिट छाप छोड़ी तथा आने वाले वर्षों में इसके और भी शानदार आयोजन का वादा किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments