मथुरा जनपद में 39वीं मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजन हुआ। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मथुरा के स्वर्गीय मोहन पहलवान स्टेडियम गणेशरा पर किया गया, जिसमें मंडल भर के विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी एवं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के द्वारा शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बालक बालिका वर्ग में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में मथुरा आगरा मैनपुरी फिरोजाबाद जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, गोला फेक, ऊंची कूद, तस्तरी फेक, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जूडो, कुश्ती जैसे खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई।सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में मैनपुरी के अमन कुमार ने जीत दर्ज कर मेडल प्राप्त किया।
मथुरा – 39वीं मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का किया प्रदर्शन
- Advertisment -