Wednesday, April 16, 2025
Homeशिक्षा जगतराजीव एकेडमी के जॉब फेयर में चमकी छात्र-छात्राओं की किस्मत

राजीव एकेडमी के जॉब फेयर में चमकी छात्र-छात्राओं की किस्मत

  • तीस से अधिक कम्पनियों ने 150 से अधिक युवाओं का उच्च पैकेज पर किया चयन

मथुरा। छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ ही उनके करियर को नया आयाम देने के लिए राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में एक सप्ताह के मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जॉब फेयर में आई 30 से अधिक कम्पनियों ने अलग-अलग स्ट्रीम के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं को उच्च पैकेज पर जॉब हेतु चयनित किया है। जानी-मानी कम्पनियों में मिले सेवा के अवसर से छात्र-छात्राएं ही नहीं उनके माता-पिता भी खुश हैं।
आर.ए.टी.एम. और क्रोमा कैम्पस कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक सप्ताह के उक्त जॉब फेयर में जॉब पाने की होड़ में सभी कोर्सों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस जॉब फेयर में तीस से अधिक बड़ी कम्पनियों द्वारा छात्र-छात्राओं के स्किल और प्रतिभा का विभिन्न तरीके से मूल्यांकन किया गया। छात्र-छात्राओं की मेधा और कौशल से प्रभावित होने के बाद कम्पनी पदाधिकारियों ने उन्हें जॉब आफर किया।
इस जॉब फेयर में राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के 532 छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग कम्पनियों के सामने अपनी बौद्धिकता की बानगी पेश की। कुछ विद्यार्थी इस प्रकार के अगले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पूरी लगन और मेहनत से तैयारी कर रहे हैं। जॉब फेयर में कम्पनियों द्वारा काफी सकारात्मक रुख अपनाए जाने से छात्र-छात्राओं में प्रसन्नता और उल्लास का वातावरण है। चयनित छात्र-छात्राओं ने सफलता का श्रेय राजीव एकेडमी की उच्चस्तरीय पठन-पाठन प्रणाली तथा प्रयोगात्मक गतिविधियों को दिया है। जॉब कन्फर्मेशन के बाद अब छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर मिलने की प्रतीक्षा है।
आर.के. एज्यूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने जॉब फेयर के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा का मूल्यांकन करने का मौका मिलता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जब तक छात्र को अपनी योग्यता का पता नहीं चलता, वह भ्रमित रहता है। जॉब फेयर में प्रतिभागी को स्वयं का मूल्यांकन होने के साथ ही अपनी कमियों का भी पता चलता है। जब छात्र को स्वयं की कमियां मालूम हो जाती हैं तब उसे आगे की रणनीति तैयार करने में काफी मदद मिलती है।
उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे जॉब फेयर का सभी को फायदा उठाना चाहिए। संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों से परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने का आह्वान किया। डॉ. भदौरिया ने जिन छात्र-छात्राओं का चयन नहीं हुआ उन्हें निराश न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार के और भी आयोजन होंगे, इसलिए छात्र-छात्राएं अभी से तैयारी प्रारम्भ कर दें।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि चूंकि राजीव एकेडमी में कम्पनियों को प्रतिभावान तथा कौशल से परिपूर्ण छात्र-छात्राएं मिल जाते हैं इसीलिए बड़ी-बड़ी कम्पनियां यहां कैम्पस प्लेसमेंट को हमेशा तैयार रहती हैं। डॉ. जैन ने कहा कि राजीव एकेडमी उद्योग जगत (इण्डस्ट्रीज) का अधिकाधिक ध्यान आकृष्ट कर रही है। कम्पनियों के लगातार कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आने से यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments